Asus ROG Fusion II 300 और ROG Fusion II 500 गेमिंग हेडफोन्स भारत में लॉन्च, जानें प्राइस

Asus ROG Fusion II 500 की कीमत भारत में 22,999 रुपये सेट की गई है। हालांकि, Asus ROG Fusion II 300 की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। दोनों ही फोन खरीद के लिए मार्च से उपलब्ध होंगे, जिसे आप Asus स्टोर्स, पाटनर्स व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Asus ROG Fusion II 300 और ROG Fusion II 500 गेमिंग हेडफोन्स भारत में लॉन्च, जानें प्राइस
ख़ास बातें
  • Asus ROG Fusion II 300 और 500 खरीद के लिए मार्च में होंगे उपलब्ध
  • ROG Fusion II 500 में Game Chat volume controller दिया है
  • दोनों हेडसेट्स में मौजूद हैं Aura RGB लाइटिंग
विज्ञापन
Asus ROG Fusion II 300 और ROG Fusion II 500 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नए गेमिंग हेडफोन्स Virtual 7.1 surround साउंड और हाई-रिजॉल्यूशन ESS 9280 Quad DAC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। Asus हेडसेट्स ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस हैं। इनमें माइक्रोफोन भी मौजूद हैं। गेमर्स के लिए दोनों हेडसेट्स में RGB लाइटिंग विभिन्न कस्टमाइज़ेशन विकल्पों के साथ पेयर की गई है। ROG Fusion II 500 में गेम चैट वॉल्यूम कंट्रोल और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। यह दोनों फीचर्स सस्ते ROG Fusion II 300 में मौजूद नहीं है।
 

Asus ROG Fusion II 300, ROG Fusion II 500 price in India

Asus ROG Fusion II 500 की कीमत भारत में 22,999 रुपये सेट की गई है। हालांकि, Asus ROG Fusion II 300 की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। दोनों ही फोन खरीद के लिए मार्च से उपलब्ध होंगे, जिसे आप Asus स्टोर्स, पाटनर्स व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
 

Asus ROG Fusion II 300, ROG Fusion II 500 specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Asus ROG Fusion II 300 और ROG Fusion II 500 काफी हद तक एक जैसे ही हैं। गेमिंग हेडसेट्स में ESS 9280 Quad DAC एम्लीफायर्स दिए गए हैं, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह लॉस-लेस ऑडियो प्रोसेसिंग डिलीवर करते हैं। इनमें 50mm Asus Essence ड्राइवर्स मौजूद हैं, जो कि 20–40,000Hz के बीच की फ्रीक्वैंसी रेंज प्रदान करते हैं। हेडसेट्स को लेकर कहा गया है कि यह बिल्ट-इन ROG Hyper-Grounding टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर Virtual 7.1 surround साउंड ऑफर करते हैं।

असूस ने इसमें AI नॉइस कैंसिलेशन के साथ AI beamforming माइक्रोफोन दिए हैं। एआई नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी को लेकर दावा किया गया है कि यह 500 million प्रकार की बैकग्राउंड नॉइस को कम करने में सक्षम है, जिसमें कीबोर्ड, माउस आदि तक की आवाज़ शामिल हैं।

इन हेडसेट्स में माइक्रोफोन विजिबल नहीं है, जिसे अंदर की तरफ छुपाया गया है।

हेडसेट Aura RGB लाइटिंग के साथ आते हैं और गेमर्स 16.8 million से अधिक रंगो के कॉम्बिनेशन और Armoury Crate सॉफ्टवेयर के जरिए 6 प्रीसेट लाइटिंग इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन इफेक्ट्स के नाम Static, Breathing, Strobing, Music, Colour Cycle और Rainbow है।

दोनों हेडसेट्स में Ergonomic ईयर कप दिए गए हैं और इनमें दो तरह के ईयर कुशन मौजूद हैं, जो हैं- Hybrid Ear Cushions और ROG Protein Leather Ear Cushions।

Asus ROG Fusion II 500 में गेम चैट वॉल्यूम कंट्रोल मौजूद है, जो कि गेमर्स को ईयरकप्स पर दिए स्लाइडर का इस्तेमाल करके इन-गेम ऑडियो और वॉयस चैट का वॉल्यूम एडजस्ट करने में मदद करता है। इनमें यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी-ए और 3.5mm जैक कनेक्टिविटी सपोर्ट मौजूद है। वहीं, ROG Fusion II 300 में यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी-ए कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं इनमें 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद नहीं है।

Both ROG Fusion II 300 और ROG Fusion II 50 का भार क्रमश: 310 ग्राम है।

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
ColourBlack
Headphone TypeOver-Ear
Microphoneहां
ConnectivityWired
TypeHeadphones
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
ColourBlack
Headphone TypeOver-Ear
Microphoneहां
ConnectivityWired
TypeHeadphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अब बिहार पुलिस बनेगी Digital Police! FIR से लेकर सबूत तक होगा ऑनलाइन
  2. Honor की Magic 8 सीरीज के लॉन्च की तैयारी, 4 मॉडल हो सकते हैं शामिल
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के खिलाफ कोर्ट जा सकती हैं बड़ी गेमिंग कंपनियां
  4. Samsung के Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge में मिल सकता है Exynos 2600 चिपसेट
  5. itel ZENO 20 भारत में लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले, कीमत Rs 5,999 से शुरू
  6. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा
  7. सस्ते PC और लैपटॉप पर भी चलेंगे जबरदस्त ग्राफिक्स वाले गेम्स, भारत में लॉन्च हो रहा है Nvidia Geforce NOW
  8. OnePlus Ace 6, Realme Neo 8 में होगी करीब 8,000mAh बैटरी, हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  9. Honor Magic V Flip 2: लॉन्च हुआ 5500mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, जानें कीमत
  10. भारत के बाहर विदेशों में कैसे उपयोग करें UPI ऐप, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »