Asus 8z स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन को लेकर टीज़ किया है कि यह एक कॉम्पेक्ट साइज़ का स्मार्टफोन होगा, जो कि शानदार परफोर्मेंस प्रदान करने वाला है। इसके अलावा, फोन स्वैट-रसिस्टेंट होगा। वहीं, फोन की बिक्री Flipkart के माध्यम से होगी। बता दें, ताइवाइन कंपनी ने पिछला साल Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को ग्लोबली लॉन्च किया था, माना जा रहा है कि इसे भारत में क्रमश: Asus 8Z और Asus 8Z Flip के रूप में पेश किया जा सकता है।
Asus 8z स्मार्टफोन भारत में आज 28 फरवरी को
लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च लाइवस्ट्रीम दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसे आप कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके अलावा, आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
Asus 8Z specifications
Asus 8Z स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ
लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 5.9 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 240Hz टच सैम्पलिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटम प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा, फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Adreno 660 जीपीयू मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए असूस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।