iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए भारत में प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया Apple India ऑनलाइन स्टोर्स के साथ-साथ कंपनी के ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स पार्टनर्स के माध्यम से लाइव कर दी गई है। भारत में प्री-बुकिंग के अलावा, Apple ने आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की बिक्री अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी और जापान जैसे देशों में शुरू कर दी है। दोनों ही आइफोन मॉडल्स पिछले हफ्ते iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max के साथ पेश किए गए थे।
iPhone 12, iPhone 12 Pro India pre-order offers
Apple India ऑनलाइन स्टोर्स ने
iPhone 12 और
iPhone 12 Pro स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके साथ कंपनी एप्पल ट्रेड-इन ऑफर पेश कर रही है। इस
ऑफर के तहत ग्राहकों को आईफोन 12 पर 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा और आईफोन 12 प्रो पर 34,000 रुपये तक की
छूट प्राप्त होगी।
IndiaiStore.com वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जो ग्राहक एप्पल के ऑथराइज़ डिस्टिब्यूटर के माध्यम से आईफोन 12 की खरीदारी करते हैं, उन्हें HDFC Bank कार्ड पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा, इसके साथ ही ईज़ी ईएमआई विकल्प भी मौजूद होगा। कैशबैक ऑफर के साथ आईफोन 12 की कीमत घटकर महज 73,900 रुपये हो जाएगी। वहीं, दूसरी ओर आईफोन 12 प्रो स्मार्टफोन को HDFC Bank कार्ड के जरिए खरीदने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। जिसके बाद आईफोन 12 प्रो की कीमत घटकर 1,14,900 रुपये हो जाएगी। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वैसे 1,19,900 रुपये है।
आपको बता दें, Flipkart
वेबसाइट पर भी बैनर पेश किया गया है जिसमें HDFC Bank कैशबैक ऑफर का जिक्र किया गया है। हालांकि अभ फ्लिपकार्ट पर इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू होना रहती है। ठीक इसी तरह Amazon पर भी अभी आईफोन 12 सीरीज़ की प्री-बुकिंग शुरू नहीं की गई है।
iPhone 12, iPhone 12 Pro price in India
आईफोन 12 की शुरुआती
कीमत भारत में 79,900 रुपये है, जिसमें आपको इसका 64 जीबी वेरिएंट प्राप्त होगा। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 84,900 रुपये है। हालांकि, iPhone 12 के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 94,900 रुपये कीमत चुकानी होगी। iPhone 12 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जबकि इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं, यदि आप इसके टॉप 512 जीबी स्टोरेज विकल्प को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1,49,900 रुपये देने होंगे।
आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो दोनों ही फोन की बिक्री रेगुलर कीमत पर 30 अक्टूबर से भारत में शुरू की जाएगी।