Apple ने आखिरकार अपनी बहु प्रतिक्षित iPhone 12 सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है, जिसे वर्चुअल लॉन्च इवेंट के जरिए पेश किया गया है। इस सीरीज़ में चार स्मार्टफोन शामिल हैं, वो हैं- iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max। खासियतों की बात करें, तो यह चारों ही आईफोन 5जी सपोर्ट, Apple के ए14 बायोनिक चिप और लेटेस्ट मॉडल आईओएस 14 के साथ आते हैं। यदि आप इस त्योहारी सीज़न आईफोन की इस लेटेस्ट सीरीज़ का स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जरूरी है कि आप उसकी कीमत भी विस्तार से जान लें। पहली नज़र में इतना कहा जा सकता है कि इस सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल iPhone 12 mini है। जबकि iPhone 12 Pro Max इस सीरीज़ का सबसे महंगा मॉडल है। हालांकि, आपकी सुविधा के अनुसार हम यहां लॉन्च हुए चारों मॉडल्स की कीमत को विस्तार से पेश कर रहे हैं, ताकि आपको अपने बजट का आईफोन खरीदने में सहुलियत रहे। चलिए एक नज़र इन चारों मॉडल्स की कीमत पर-
iPhone 12 Mini: Price
जैसे कि हमने बताया
iPhone 12 Mini इस सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 69,900 रुपये है। यह कीमत आईफोन 12 मिनी के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा फोन के दो अन्य वेरिएंट भी हैं। आइफोन 12 मिनी के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये है। जबकि इसके टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है।
iPhone 12: Price
आईफोन 12 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये है, जिसमें आपको इसका 64 जीबी वेरिएंट प्राप्त होगा। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 84,900 रुपये है। हालांकि,
iPhone 12 के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 94,900 रुपये कीमत चुकानी होगी।
iPhone 12 Pro: Price
आईफोन 12 प्रो के साथ फोन की कीमत लाखों में चली जाती है।
iPhone 12 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जबकि इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं, यदि आप इसके टॉप 512 जीबी स्टोरेज विकल्प को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1,49,900 रुपये देने होंगे।
iPhone 12 Pro Max: Price
जैसे कि हमने बताया इस सीरीज़ सबसे सस्ता मॉडल जहां iPhone 12 Mini था, तो वहीं इसका सबसे महंगा मॉडल
iPhone 12 Pro Max है। आईफोन 12 प्रो मैक्स के बेस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ही 1,29,900 रुपये है। जबकि इसके 256 जीबी विकल्प की कीमत 1,39,900 रुपये है। वहीं यदि आप इसके 512 जीबी वेरिएंट को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको 1,59,900 रुपये की रकम अदा करनी होगी।