अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स iOS के अगले बड़े अपडेट का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। एपल का iOS 18 अपडेट कई नए AI फीचर्स के साथ होगा। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि ये सभी फीचर्स लॉन्च पर उपलब्ध होने मुश्किल हैं। कंपनी की आगामी iPhone 16 की सेल्स पर इसका असर पड़ सकता है।
Bloomberg के एनालिस्ट, Mark Gurman की
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना Apple Intelligence फीचर्स को क्रमबद्ध तरीके से लाने की है। इसका मतलब है कि इनमें से कुछ फीचर्स iOS 18 के रिलीज पर उपलब्ध होंगे और अन्य अगले वर्ष लाए जा सकते हैं। कुछ एनालिस्ट्स ने iPhone 16 के लिए 'सुपर साइकल' का सुझाव दिया है। सुपर साइकल का संदर्भ बड़े या अधिक डिमांड वाले फीचर्स के कारण किसी डिवाइस की सेल्स बढ़ने से है। Apple Intelligence फीचर्स का iPhone 16 की सेल्स पर समान असर हो सकता है। इसका मतलब है कि लोग पहली बार
iPhone खरीदेंगे या अपने मौजूदा डिवाइस को iPhone 16 पर अपग्रेड करेंगे
आईफोन 16 सीरीज में नया प्रोसेसर और कैप्चर बटन दिया जा सकता है। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इनमें से iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को नए कॉफी कलर में लाया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स के कैमरा आइलैंड में टू-टोन फिनिश हो सकती है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर A18 Pro हो सकता है। iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है।
हाल ही में YouTube पर TechBoiler ने एक वीडियो पोस्ट कर iPhone 16 Pro Max की डमी यूनिट को दिखाया था। यह डेजर्ट टाइटेनियम कलर में है। इसमें आईफोन 15 सीरीज के Pro मॉडल्स के समान मैट टेक्सचर्ड बैक पैनल साइड ग्रिल्स पर क्रोम फिनिश के साथ हो सकता है। iPhone 16 Pro Max की डमी यूनिट से इसके डिजाइन का भी संकेत मिला है। पावर, वॉल्यूम और एक्शन बटंस के अलावा इसमें नया कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है। इस बटन से यूजर्स कैमरा ऑन करने या वीडियो लेने जैसे विभिन्न एक्शन कर सकेंगे।