अमेरिकी स्मार्टफोन और टेक कंपनी Apple के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Tim Cook की सैलरी में इस वर्ष 40 प्रतिशत की कटौती हुई है। इसका कारण इनवेस्टर गाइडेंस और खुद टिम की ओर से सैलरी में कमी का निवेदन है। उन्हें इस वर्ष कंपनी की परफॉर्मेंस से जुड़ी स्टॉक यूनिट्स का पर्सेंटेज 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया जाएगा।
पिछले वर्ष टिम को 9.94 करोड़ डॉलर का पैकेज मिला था। इसमें 30 लाख डॉलर की बेस सैलरी और लगभग 8.3 करोड़ डॉलर की स्टॉक यूनिट्स और बोनस शामिल था। यह इससे पिछले वर्ष की तुलना में कुछ अधिक था, जब टिम का पैकेज 9.87 करोड़ डॉलर का था।
एपल ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, "टिम का पैकेज शेयरहोल्डर्स के फीडबैक, एपल की असाधारण परफॉर्मेंस और टिम के सुझाव पर आधारित है।" एपल की टिम की पिछली सैलरी को लेकर इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज जैसे ग्रुप्स ने निंदा की थी। हालांकि, कंपनी के अधिकतर शेयरहोल्डर्स ने इसे पिछले वर्ष स्वीकृति दी थी।
इस वर्ष टिम का वास्तविक पैकेज कंपनी के शेयर के प्रदर्शन के आधार पर बदल सकता है। टिम ने अपनी वेल्थ का बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए देने की प्रतिबद्धता जताई है। Apple ने पिछले वर्ष ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में रेवेन्यू के लिहाज से टॉप पोजिशन बरकरार रखी है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की सेल्स में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद रेवेन्यू में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। कंपनी के एवरेज सेलिंग प्राइस में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी इसका बड़ा कारण था।
एपल की कुल
सेल्स में 5G फोन्स की हिस्सेदारी लगभग 46 प्रतिशत की थी। तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में रेवेन्यू के लिहाज से कंपनी की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले वर्ष तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 37.1 प्रतिशत का था। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी के iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की सेल्स सबसे अधिक रही। एपल ने iPhone 14 Plus की शिपिंग अक्टूबर के पहले सप्ताह तक शुरू नहीं की थी। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में रेवेन्यू के लिहाज से दक्षिण कोरिया की Samsung 18.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर थी। चीन की Xiaomi ने 8.3 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।