AnTuTu (चाइना) ने दिसंबर के लिए टॉप परफॉर्मेंस Android स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें
OnePlus 12 ने टॉप स्थान हासिल किया है। स्मार्टफोन के 24GB रैम वेरिएंट को बेंचमार्किंग टेस्टिंग में 2188135 स्कोर मिला है, जो निश्चित तौर पर बहुत प्रभावित करता है। हालांकि, एक और हैरान करने वाली बात यह है कि AnTuTu की टॉप 10 लिस्ट में शामिल सभी स्मार्टफोन ने 2 मिलियन (20 लाख) से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है। टॉप 10 परफॉर्मेंस एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट में Vivo, iQOO, Nubia और Xiaomi के टॉप परफॉर्मर भी मौजूद हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
AnTuTu (चाइना) की दिसंबर महीने के लिए टॉप परफॉर्मेंस Android स्मार्टफोन की
लिस्ट में OnePlus 12 टॉप पर था। बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म ने इसका टॉप-एंड 12GB रैम वेरिएंट टेस्ट किया था। प्लेटफॉर्म के अनुसार, स्मार्टफोन का मेन कैमरा बहुत अच्छा परफॉर्म करता है। इसके अलावा, डिस्प्ले, टेलीफोटो लेंस और वाइब्रेशन मोटर को भी अच्छा रेट किया गया है। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है।
लिस्ट में दूसरे नंबर में
Vivo X100 था, जिसमें MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट मिलता है। प्लेटफॉर्म ने इसके 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट को टेस्ट किया था और स्मार्टफोन ने इसमें 2186019 स्कोर हासिल किया। तीसरे स्थान पर
iQOO Neo 9 Pro था, जिसमें X100 के समान ही MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट मिलता है। इस फोन का भी 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट को टेस्ट किया गया और इसने 2181443 का AnTuTu स्कोर हासिल किया।
इसके बाद चौथे नंबर पर
iQOO 12 था, जो Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस आता है। इसके 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट ने टेस्ट में 2179003 स्कोर हासिल किया। पांचवे स्थान पर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से ही लैस
iQOO 12 Pro था। इसके 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट को 2178873 पॉइन्ट्स मिलें।
Nubia के
Red Magic 9 Pro+ और
Nubia Z60 Ultra, दोनों Snapdragon 8 Gen 3, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस आते हैं और इन्हें क्रमश: 2142329 और 2142178 पॉइन्ट्स के साथ छठा और सातवां स्थान मिला।
Vivo X100 Pro के 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट को AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में 2134331 पॉइन्ट्स का स्कोर मिला। स्मार्टफोन Dimensity 9300 चिपसेट से लैस आता है।
नौवें और दसवें स्थान पर
Xiaomi 14 और
Xiaomi 14 Pro रहे, जिनमें एक समान Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है और इनके 16GB रैम वेरिएंट को टेस्ट किया गया था। स्टैंडर्ड और Pro, दोनों ने क्रमश: 2043710 और 2041656 स्कोर हासिल किए।