Nubia ने रविवार को ग्लोबल मार्केट में
Nubia Z60 Ultra Starry Night Edition को लॉन्च किया था। इस स्पेशल एडिशन को बहुत कम संख्या में उपलब्ध कराया गया था। इसकी खासियत इसके डिजाइन में शामिल की गई Van Gogh स्टाइल आर्ट है। लुक में बदलाव के अलावा, Starry Night एडिशन में मूल वर्जन की तुलना में कुछ अलग नहीं है, जिसका मतलब है कि लिमिटेड एडिशन भी Snapdragon 8 Gen 3 SoC, 120Hz OLED डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी और 50MP + 50MP + 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम से लैस आता है।
Nubia Z60 Ultra Starry Night Edition को इतनी सीमित संख्या में लॉन्च किया गया था कि यह कंपनी के आधिकारिक पोर्टल पर कुछ ही समय में आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया था। Nubia ने अपने इंटरनेशनल ऑनलाइन
शॉप पर नोटिस दिया है कि इस एडिशन को रीस्टॉक करने का कंपनी का कोई प्लान नहीं है। इसके अलावा, यदि आप भारत में रहते हैं और इसका इंतजार करना चाहते हैं, तो बता दे कि Nubia ने फिलहाल इसकी या मूल Z60 Ultra की भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
बैक पैनल पर Van Gogh स्टाइल आर्ट की मौजूदगी के अलावा, इस एडिशन में
मूल वर्जन के समान ही स्पेसिफिकेशन्स हैं। इसमें भी 6.8 इंच का 10-बिट फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2480 x 1116 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिप पर काम करता है। इसमें LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
स्पेशल एडिशन के रियर कैमरा सिस्टम में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 3.3x जूम सपोर्टेड 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसमें धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है। अन्य फीचर्स में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी 3.1 है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।