कंपनी ने नए Realme UI अपडेट के जरिए फोन के स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर को भी ऑप्टिमाइज़ कर दिया है और साथ ही स्लाइड बैक गेस्चर स्टाइल की पारदर्शिता को भी ऑप्टिमाइज़ करता है। चेंजलॉग कहता है कि नया Realme UI अपडेट Realme X2 Pro की स्टेबिलिटी में भी सुधार लाता है।
Realme X2 Pro का यह अप्रैल सिक्योरिटी पैच अपडेट ओवर द एयर फेज़ में रोलआउट किया गया है। कंपनी का कहना है कि अगर कोई गंभीर बग नहीं मिला, तो इस अपडेट को जल्द ही पूरी तरह से रोलआउट कर दिया जाएगा।
Realme X Update: Realme ने अपने फोरम पर रियलमी एक्स के लिए अक्टूबर का कलरओएस अपडेट जारी करने की जानकारी दी थी। लेकिन बाद में इस पर ‘postponed' लेबल लग गया।