Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन को इस साल अगस्त महीने में भारतीय मार्केट में उतारा गया था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 15,990 रुपये थी। अहम खासियतों की बात करें वीवो वाई83 प्रो 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, डिस्प्ले नॉच और डुअर रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन को खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जानकारी मिली है कि यह 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। बता दें कि यह हैंडसेट जून में लॉन्च किए गए Vivo Y83 का अपग्रेड है। यह फोन मार्केट में 13,990 रुपये में उपलब्ध है।
Vivo Y83 Pro की बात करें तो कंपनी ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि इसकी कीमत 14,990 रुपये हो गई है। हैंडसेट की कीमत में 1,000 रुपये कटौती करने की जानकारी सबसे पहले मुंबई के नामी रिटेलर
महेश टेलीकॉम द्वारा दी गई थी। Amazon की वेबसाइट पर भी हैंडसेट के दाम में बदलाव कर दिया गया है, जबकि यह Flipkart पर अब भी पुरानी कीमत में ही उपलब्ध है।
Vivo Y83 Pro के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y83 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। वीवो वाई83 प्रो में 6.22 इंच की एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले 2.0 है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Vivo Y83 Pro 4 जीबी रैम के साथ आएगा।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y83 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 3260 एमएएच की बैटरी मिलेगी।