Vivo ने शुक्रवार को अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर 'Vivo Republic Day Sale' में मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट का खुलासा किया। यह सेल Amazon की ग्रेट इंडियन सेल के साथ Flipkart Republic Day Sale के साथ चलेगी।
त्योहारी सीज़न का फायदा हर कंपनी उठाना चाहती है। Vivo India ने अपनी वीवो कार्निवल सेल का ऐलान किया है जो कंपनी की वेबसाइट पर आयोजित हो रही है। वीवो की सेल शुरू हो गई है और यह 15 अक्टूबर तक चलेगी।