Qualcomm Snapdragon Tech Summit 2019 के पहले दिन कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने जानकारी दी कि वे नए स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस 5जी स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। इन हैंडसेट को अगले साल लाया जाएगा। Xiaomi के सह-संस्थापक और वाइस चेयरमैन लिन बिन ने आधिकारिक तौर पर कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 के बारे में ऐलान किया। बताया कि यह स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आने वाले शुरुआती स्मार्टफोन में से एक होगा। लिन बिन ने यह भी जानकारी दी कि अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला Redmi K30 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा शाओमी की 2020 में 10 5जी स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की योजना है।
लिन बिन यह नहीं बताया कि Xiaomi Mi 10 दिखने में कैसा होगा या यह किन-किन फीचर्स के साथ आएगा। सिर्फ इतना बताया गया कि यह क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आएगा। हम शाओमी मी 10 को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। हाल ही में लिन बिन ने ही एक वीबो पोस्ट के ज़रिए शाओमी मी 10 प्रो की मौज़ूदगी की पुष्टि की थी।
रेडमी के30 को 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। हमें इस फोन की झलक मिल चुकी है। अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Redmi K30 में हाल ही में लॉन्च किया गया स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर होगा। यह 2019 में लॉन्च होने वाला पहला मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन होगा।
ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट एलेन वू ने भी ऐलान किया कि 2020 की पहली तिमाही में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस ओप्पो 5जी स्मार्टफोन लाया जाएगा। Motorola के प्रेसिडेंट सर्जियो ब्यूनेक का दावा है कि मोटोरोला के प्रशंसक 2020 में स्नैपड्रैगन 765 और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हैंडसेट लाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी फोल्डेबल फोन पर भी काम कर रही है। ऐसे में मोटोरोला रेज़र फोल्डेबल फोन के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीदें बढ़ी हैं। वहीं, नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ऐलान किया कि कंपनी अगले साल स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस नए
Nokia स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।