संभव है कि Realme X50 को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाए। ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट एलेन वू ने भी ऐलान किया कि 2020 की पहली तिमाही में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस ओप्पो 5जी स्मार्टफोन लाया जाएगा।
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकस ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन समिट के पहले दिन इस बात का खुलासा किया कि कंपनी जल्द Snapdragon 765 SoC से लैस नोकिया (Nokia) फोन को लॉन्च करेगी।