चीन के ऑटोबाइल ग्रुप Geely के ब्रांड Zeekr अपनी दमदार Zeekr 001 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) अपनी रेंज और पावर के दम पर Tesla कार को सीधी टक्कर दे सकती है। एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस EV का प्रोडक्शन आधिकारिक तौर पर 16 अक्टूबर से शुरू होगा। बता दें कि Zeekr 001 के लिए दावा किया जा रहा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर की रेंज देगी, जो प्रभावित करने वाली रेंज है।
Gizmochina की रिपोर्ट के
अनुसार, Zeekr 001 कीमत 299,000 युआन (34.88 लाख रुपये) है। इस कीमत में यह कार आपको जबरदस्त पावर और बेहतरीन रेंज देगी। कार को Shanghai में दिखाया गया था, जहां से जानकारी मिली थी कि इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर दौड़ाया जा सकता है।
इसका डिज़ाइन भी आधुनिक है, जो आपको साई-फाई मूवी की कारों की याद दिलाएगा। इसमें एयर सस्पेंशन और अल्ट्रा-फास्ट एक्सेलेरेशन मिलता है। इसकी चार्जिंग भी काफी तेज है। Zeekr 001 पांच मिनट के चार्जिंग के साथ 120 किलोमीटर चल सकती है।
Zeekr 001 के टॉप ट्रिम में फ्रंट और रियर एक्सल दोनों पर इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जो 536hp और 700Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम हैं। इसकी बदौलत कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है।
कीमत की वजह से कार को Tesla Killer कहा जा रहा है। बता दें कि Tesla Model 3 की चीन में शुरुआती कीमत 249,900 युआन (29 लाख रुपये) है, जो Zeekr 001 के आसपास है। टेस्ला को भी कम कीमत में दमदार पावर और बेहतरीन रेंज के लिए पसंद किया जाता है और Zeekr का सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर की रेंज का वादा ग्राहकों को खासा प्रभावित कर सकता है।