Vivo ने अपने इमेजिन स्मार्टफोन फोटोग्राफी अवार्ड्स के तीसरे एडिशन की घोषणा की है।
Photo Credit: Vivo
Vivo X200 Pro में 6000mAh की बैटरी है।
Vivo ने अपने इमेजिन स्मार्टफोन फोटोग्राफी अवार्ड्स के तीसरे एडिशन की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को फोटोग्राफी के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का अवसर मिलता है। जो भी यह प्रतियोगिता जीतेगा उसे वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Pro मुफ्त में मिलेगा। फिल्म निर्माता जोया अख्तर के साथ तीन जाने-माने फोटोग्राफर विनीत वोहरा, राकेश पुलपा और आमिर वानी इस प्रतियोगिता में ज्यूरी मेंबर होंगे। फाइनल 6 में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों को कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Pro फ्री मिलेगा। वहीं इन सभी 6 में से एक फाइनल विनर को 5 लाख रुपये का नकद इनाम भी मिलेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फोटोग्राफी अवार्ड 6 अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित होंगे, जिसमें नेचर और लैंडस्केप, नाइट और लाइट, आर्किटेक्चर, मोशन, पोर्ट्रेट के साथ स्ट्रीट और कल्चर शामिल। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का समय 22 अगस्त से शुरू हो गया है और 30 नवंबर तक जारी रहेगा। एंट्री बंद होने के बाद ज्यूरी टीम सभी एंट्री का मूल्यांकन करेगी और हर कैटेगरी से एक विनर को शॉर्टलिस्ट करेगी। फिर इन 6 प्रतिभागियों में से फाइनल विनर का चयन किया जाएगा।
फाइनल 6 में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों को कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Pro फ्री मिलेगा। वहीं इन सभी 6 में से एक फाइनल विनर को 5 लाख रुपये का नकद इनाम भी मिलेगा। इस प्रतियोगिता के जरिए प्रतिभागी अपनी फोटोग्राफी से खुद की असली और नई कहानी बयां करेंगे। एक प्रेस रिलीज में जोया अख्तर ने कहा कि यह प्रतियोगिता ऐसी कहानियों के लिए जगह प्रदान कर रही है जो कि बेहद निजी होने के साथ प्रभाव डालेगी।
Vivo की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन करना है।
आवेदन करते हुए प्रतिभागियों को सामान्य जानकारी के साथ अपनी फोटो अपलोड करनी होंगी।
फोटो अपलोड करते हुए 6 कैटेगरी में से एक का चयन करना होगा।
प्रत्येक कैटेगरी से चयनित 6 विनर्स को इस साल दिसंबर में होने वाले फिनाले में इन्वाइट किया जाएगा। Vivo ने अभी तक फिनाले के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन