अगर आपके बच्चों की उम्र 7 वर्ष पूरी हो गई है तो हाल ही में आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने अभिभावकों के लिए एक नई सलाह जारी की है। UIDAI ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे 7 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) को पूरा करें। UIDAI ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर अभिभावक यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो उनके बच्चों का आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। UIDAI ने जब देखा है कि मौजूदा नियमों के बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जिनका बायोमेट्रिक डाटा अपडेट नहीं हुआ है, जिसके बाद यह चेतावनी जारी की गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
UIDAI ने दी चेतावनी
आधार अधिनियम 2016 के मौजूदा नियमों के अनुसार, बच्चों को 5 साल की उम्र के बाद अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) करवाना जरूरी है। MBU की प्रक्रिया में उनके फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और चेहरे की फोटो अपडेट करना शामिल है, क्योंकि इस उम्र में ये चीजें सटीक रूप से कैप्चर हो सकती है। हालांकि, UIDAI ने पाया है कि कई अभिभावकों ने यह जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं की है। इसलिए UIDAI ने अब अभिभावकों को चेतावनी दी है कि अगर वे बायोमेट्रिक्स अपडेट नहीं करते हैं तो उनके बच्चों का आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा।
UIDAI ने कहा कि बच्चों के बायोमेट्रिक डाटा की सटीकता बनाए रखने के लिए एमबीयू (MBU) का समय पर पूरा होना बहुत जरूरी है। अगर 7 साल की उम्र के बाद भी एमबीयू (MBU) पूरा नहीं किया जाता है तो मौजूदा नियमों के अनुसार Aadhaar नंबर डिएक्टिवेट किया जा सकता है।
आधार बायोमेट्रिक्स फ्री में करें अपडेट
UIDAI उन बच्चों के आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेज रहा है जिनके बायोमेट्रिक्स अपडेट करने नहीं हुए हैं। एसएमएस में यूआईडीएआई अभिभावकों से जरूरी एमबीयू प्रक्रिया पूरी करने के लिए कह रहा है।
UIDAI ने कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार बच्चे के 5 साल पूरे होने पर उसके आधार में फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो को अपडेट करना जरूरी है। इसे पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) कहा जाता है। अगर बच्चा 5 से 7 साल की उम्र के बीच एमबीयू (MBU) करवाता है तो यह फ्री है। लेकिन 7 साल की उम्र के बाद इसके लिए सिर्फ 100 रुपये का चार्ज लगता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।