TCS पर लगा अमेरिकी वर्कर्स के साथ भेदभाव करने का आरोप

हाल ही में TCS ने बताया था कि भारत में वह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 42,000 फ्रेशर्स की हायरिंग करेगी

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • कंपनी पर अमेरिका में कथित तौर पर भारतीय वर्कर्स का पक्ष लेने का आरोप है
  • छंटनी के दायरे में वर्कर्स ने TCS के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं
  • कंपनी ने इस आरोप को गलत बताया है
TCS पर लगा अमेरिकी वर्कर्स के साथ भेदभाव करने का आरोप

इस मामले की US Equal Employment Opportunity Commission ने जांच शुरू की है

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर अमेरिका में कथित तौर पर भारतीय वर्कर्स का पक्ष लेने और अमेरिकी वर्कर्स के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा है। कंपनी के विदेशी वर्कर्स ने यह आरोप लगाया है। इन वर्कर्स का कहना है कि TCS ने उनकी आयु और मूल देश के आधार पर भेदभाव किया है। 

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, इस आरोप की US Equal Employment Opportunity Commission (EEOC) ने जांच शुरू की है। भेदभाव का आरोप लगाने वाले अधिकतर पूर्व वर्कर्स 40 वर्ष की आयु से अधिक और गैर दक्षिण एशियाई मूल के हैं। इनका कहना है कि TCS ने उनकी छंटनी की थी लेकिन उनके भारतीय सहकर्मियों का पक्ष लिया था। भारतीय वर्कर्स में से कुछ H-1B वीजा पर कार्य कर रहे थे। इस रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पूर्व प्रेसिडेंट Joe Biden की सरकार के दौरान इस तरह की छंटनी की थी और यह Donald Trump के प्रेसिडेंट बनने के बाद भी जारी रही थी। छंटनी के दायरे में आने वाले वर्कर्स ने लगभग दो वर्ष पहले TCS के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराना शुरू किया था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के 20 से अधिक पूर्व वर्कर्स ने भेदभाव को लेकर शिकायतें दर्ज कराई हैं। 

हालांकि, TCS ने इन आरोपों को भ्रामक बताया है। इस रिपोर्ट में कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, "TCS के गैर कानूनी भेदभाव में शामिल होने के आरोपों में कोई दम नहीं हैं और ये भ्रामक हैं। अमेरिका में कंपनी का समान अवसर उपलब्ध कराने वाले एंप्लॉयर के तौर पर मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।" हाल ही में कंपनी ने बताया था कि भारत में वह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 42,000 फ्रेशर्स की हायरिंग करेगी। पिछले फाइनेंशियल ईयर के अंत में कंपनी के एंप्लॉयीज की कुल संख्या 6,07,979 की थी। चौथी तिमाही में कंपनी ने 625 एंप्लॉयीज को जोड़ा है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में भी कंपनी ने लगभग 42,000 ट्रेनीज को हायर किया था। 

TCS के चीफ ह्युमन रिसोर्सेज ऑफिसर, Milind Lakkad ने बताया था कि कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में लगभग 42,000 ट्रेनीज को हायर किया था। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में यह संख्या इसके समान या कुछ अधिक होगी। उन्होंने कहा था कि कंपनी नई टेक्नोलॉजी से जुड़े स्किल्स के लिए भी टैलेंट की हायरिंग करने पर विचार कर रही है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »