• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन के लिए लगेगी स्पेशल किट. जानें कितना होगा खर्चा?

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन के लिए लगेगी स्पेशल किट. जानें कितना होगा खर्चा?

भारत में Starlink की यह सर्विस खासतौर पर उन इलाकों के लिए लॉन्च की जा सकती है, जहां अभी तक 5G, 4G या फाइबर ब्रॉडबैंड जैसी सर्विसेस नहीं पहुंच पाई हैं।

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन के लिए लगेगी स्पेशल किट. जानें कितना होगा खर्चा?

Photo Credit: SpaceX

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन किट में चार इक्विपमेंट्स शामिल हैं

ख़ास बातें
  • Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन के लिए पहले एक किट खरीदनी पड़ सकती है
  • इस कीमत की अन्य मार्केट्स में कीमत 30-36 हजार रुपये है
  • हालिया रिपोर्ट का कहना है कि इस सर्विस का शुरुआती प्लान 10 डॉलर का होगा
विज्ञापन
भारत में Elon Musk की कंपनी Starlink को सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस मिल चुका है और अब इसके कमर्शियल लॉन्च की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। Starlink का दावा है कि वह देश के दूर-दराज और नेटवर्क से कटे इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगा, वो भी बिना किसी मोबाइल टावर या फाइबर लाइन के। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink इंडिया में 10 USD, यानी करीब 850 रुपये मासिक कीमत वाला एक बेसिक इंटरनेट प्लान ऑफर करने की तैयारी में है, लेकिन इस प्लान से पहले यूजर्स को एक बार में मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है, जो Starlink की इंटरनेट किट के लिए ली जाएगी, जिसमें सैटेलाइट डिश, राउटर, केबल्स और बाकी जरूरी इक्विपमेंट शामिल होंगे।
 

What is the cost of a Starlink connection?

Starlink द्वारा दिया जाने वाला इंटरनेट कनेक्शन भले ही सैटेलाइट के जरिए आता हो, लेकिन इसे डिवाइस तक पहुंचाने का काम कई अन्य टूल्स व इक्विपमेंट्स का होता है और असली कीमत इन्हीं की होती है। जिस तरह फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए एक राउटर लगता है और इसी के लिए यूजर्स को कुछ इंस्टॉलेशन फीस अदा करनी होती है। ठीक इसी तरह Starlink सैटेलाइट इंटनेट सर्विस के लिए भी इंस्टॉलेशन किट की जरूरत होती है।

यदि Starlink की अन्य देशों के लिए लाइव वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स को देखा जाए, तो ये इंटरनेट किट कुछ हद तक DIY यानी 'डू इट योरसेल्फ' किट होती है, जिसे कोई भी यूजर खुद इंस्टॉल कर सकता है। इसके लिए आपको किसी स्पेशल इंजीनियर या टेक्नीशियन की जरूरत नहीं होती। इस किट में एक सैटेलाइट डिश, एक पावर एडेप्टर, एक Starlink राउटर, एक 15 मीटर की Starlink केबल और एक AC केबल शामिल होती है। ये सभी चीजें मिलकर सैटेलाइट से इंटरनेट सिग्नल लेकर आपके घर में Wi-Fi नेटवर्क बनाने का काम करती हैं।

भारत में Starlink की यह सर्विस खासतौर पर उन इलाकों के लिए लॉन्च की जा सकती है, जहां अभी तक 5G, 4G या फाइबर ब्रॉडबैंड जैसी सर्विसेस नहीं पहुंच पाई हैं। ऐसे रिमोट और ग्रामीण इलाकों में जहां मोबाइल नेटवर्क भी कमजोर रहता है, वहां Starlink का सेटअप एक ऑप्शन के तौर पर सामने आ सकता है। हालांकि इसकी शुरुआती कीमत कई यूजर्स के लिए थोड़ी भारी हो सकती है। विदेशी मार्केट्स की बात करें तो अमेरिका में यह किट $349 की आती है, जो मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से भारत में करीब 30,000 रुपये के आसपास बैठती है। वहीं कुछ देशों में यह आंकड़ा भारतीय करेंसी में 36,000 रुपये तक जाता है।

अभी कंपनी ने भारत के लिए प्लान्स भी जारी नहीं किए हैं। हालांकि, कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शुरुआत में यूजर्स को लुभाने के लिए बेसिक सर्विस की कीमत 10 डॉलर प्रति माह रखी जा सकती है। हालांकि, उस समय भी इंस्टॉलेशन चार्ज अलग से देना पड़ सकता है। यानी पहली बार Starlink यूज करने के लिए एकमुश्त इनवेस्टमेंट जरूरी है, उसके बाद ही मासिक प्लान लागू होगा।

DoT से लाइसेंस मिलने के बाद Starlink अब भारत में ट्रायल स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन करेगी और इसके बाद यूजर टर्मिनल इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कंपनी का प्लान है कि वह अगले कुछ महीनों में रूरल एरिया में फोकस करते हुए अपनी सर्विस रोलआउट करे, जिससे उन इलाकों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके जहां अभी तक किसी भी नेटवर्क की पहुंच नहीं है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco C85: आ रहा है 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला 'बजट' पोको फोन! फुल स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन लीक
  2. Vijay Sales की मेगा फ्रीडम सेल में  iPhone 15, iPhone 16 Pro Max और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट 
  3. Tecno Spark Go 5G भारत में 6000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  4. Control Z Independence Day Sale: Rs 9,999 में iPhones! खरीदने से पहले जान लें रिन्यूड फोन की कहानी
  5. 500 से ज्यादा रोबोट्स करेंगे डांस, खेलेंगे फुटबॉल! चीन करा रहा है दुनिया का पहला 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स'
  6. 2025 में Free AI कोर्स से बढ़ाएं अपनी स्किल्स: Google, AWS, Microsoft जैसे टॉप ट्रेनिंग प्रोग्राम बिल्कुल फ्री में सीखें
  7. Har Ghar Tiranga 2025: एक सेल्फी देगी मोदी सरकार से सर्टिफिकेट, सोशल मीडिया पर कर पाएंगे शेयर, जानें सबकुछ
  8. Infinix GT 30 5G+ की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  9. Flipkart Freedom Sale: 12 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदें लेटेस्ट iPhone
  10. लैपटॉप पर बोलकर करें टाइपिंग, यह है तरीका....
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »