• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Starlink in India: 3,000 रुपये मंथली प्लान के साथ हाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, इंस्टॉलेशन फीस भी हुई लीक

Starlink in India: 3,000 रुपये मंथली प्लान के साथ हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, इंस्टॉलेशन फीस भी हुई लीक

Starlink द्वारा आने वाले दो महीनों में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत में शुरू करने की उम्मीद।

Starlink in India: 3,000 रुपये मंथली प्लान के साथ हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, इंस्टॉलेशन फीस भी हुई लीक

Photo Credit: SpaceX

Starlink India Price: सैटेलाइट इंटरनेट के लिए प्रति माह प्लान 3,000 रुपये से शुरू हो सकता है

ख़ास बातें
  • इंस्टॉलेशन किट की कीमत 33,000 रुपये हो सकती है
  • प्रति माह प्लान 3,000 रुपये से शुरू हो सकता है
  • बांग्लादेश और भुटान में भी इंस्टॉलेशन की कीमत इतनी ही निर्धारित की गई थी
विज्ञापन
एलन मस्क (Elon Musk) की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) भारत में अपनी सर्विस को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने भारत के लिए सर्विस की कीमत तय करने और लॉन्च स्ट्रैटेजी को फाइनल रूप दे दिया है। ग्राहकों को स्टारलिंक सैटेलाइट डिश के लिए कथित तौर पर लगभग 33,000 रुपये का वनटाइम पेमेंट करना होगा, जबकि अनलिमिटेड डेटा एक्सेस के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन 3,000 रुपये प्रति माह होने की उम्मीद है।

HT की रिपोर्ट में कहा गया है कि Starlink आने वाले दो महीनों में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत में शुरू कर देगी। स्टारलिंक ने सर्विस के लिए कीमत भी तय कर ली है, जिसमें इंस्टॉलेशन किट की कीमत 33,000 रुपये होगी और प्रति माह प्लान 3,000 रुपये से शुरू होगा। हालांकि, Starlink ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट बताती है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए ट्रायल स्ट्रैटेजी अपनाई जाएगी, जिसके तहत डिवाइस खरीदने के साथ एक महीने का मुफ्त ट्रायल मिलेगा।

यह आज के समय में एक कॉमन स्ट्रैटेजी है, जो कई ब्रांड्स अपनाते हैं, जैसे कि OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन। फ्री ट्रायल ग्राहकों को यह तय करने का मौका देता है कि सर्विस उनके लिए सही है या नहीं।

यदि यह लीक सही होता है, तो Starlink की प्राइस स्ट्रैटेजी पड़ोसी देशों के समान ही होगी। उदाहरण के लिए बांग्लादेश और भूटान में स्टारलिंक के इक्विपमेंट की कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार, 33,000 रुपये ही है।

स्टारलिंक को पिछले हफ्ते ही अपना ऑपरेटिंग लाइसेंस मिला है और उम्मीद है कि कंपनी अगले दो से बारह महीनों के भीतर भारत में फुल फ्लैज ऑपरेशन शुरू कर देगी। स्टारलिंक का लक्ष्य भारत के दूरदराज और कम सर्विस वाले क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर सीमित या अनुपलब्ध है।

लो अर्च ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट के अपने ग्रुप का यूज करके, स्टारलिंक उन क्षेत्रों में स्टेबल और फास्ट इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य बना रहा है जहां पहले कनेक्टिविटी एक चुनौती थी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स  का मानना है कि स्टारलिंक का भारतीय बाजार में प्रवेश देश के दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ा सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9, X9 Pro लॉन्च हुए 16 जीबी रैम, 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  2. Google ने बदल दिया वर्क फ्रॉम होम का नियम, अब कर्मचारी नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल!
  3. Flipkart दिवाली सेल: 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला Motorola फोन खरीदें 7500 से भी सस्ता
  4. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
  5. 9.78 लाख प्रकाशवर्ष दूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिले रोशनी के विशाल छल्ले!
  6. फोन से बाहर निकलेगा कैमरा, खुद खींचेगा फोटो! Honor ने पेश किया दुनिया का पहला रोबोट फोन, जानें
  7. 12,450mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor MagicPad 3 Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. Wi-Fi 8 की टेस्टिंग हुई शुरू, कितनी तेज होगी इंटरनेट की स्पीड, जानें सबकुछ
  9. Honor Watch 5 Pro लॉन्च: इस घड़ी में कंपनी ने डाल दिया पूरा AI सिस्टम, ECG भी करती है! जानें कीमत
  10. Amazon ग्रेट इंडियन सेल में सोना, चांदी, डायमंड जूलरी 20% तक सस्ती! जानें डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »