• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • इंतज़ार खत्म! कल से शुरू होगी Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी, कंपनी ने शेयर किया वीडियो

इंतज़ार खत्म! कल से शुरू होगी Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी, कंपनी ने शेयर किया वीडियो

भाविष अग्रवाल ने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फैक्ट्री में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सभी ओला स्कूटर्स को दिखाया गया है।

इंतज़ार खत्म! कल से शुरू होगी Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी, कंपनी ने शेयर किया वीडियो

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में कीमत 99,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था
  • 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • 15 दिसंबर से शुरू होगी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी
विज्ञापन
Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric scooters) की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है और डिलीवरी डेट (Ola Scooters Delivery Date) से ठीक एक दिन पहले, मंगलवार को कंपनी के सीईओ ने देशी अंदाज़ में ट्वीट कर सभी को डिलीवरी का अलर्ट दे दिया है। भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा "गड्डी निकल चुकी!", जिसका मतलब है कि ओला स्कूटर्स बुक करने वालों के स्कूटर्स फैक्ट्री से डिलीवरी के लिए निकलने शुरू हो गए हैं।

अग्रवाल ने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फैक्ट्री में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सभी ओला स्कूटर्स को दिखाया गया है। इसमें महिलाएं स्कूटर्स को पैक करते दिखाई दे रही है। चार्जर को स्कूटर्स के स्टोरेज बॉक्स में रखा गया है। वीडियो में तीन महिलाएं डिलीवरी ट्रक को एस्कॉर्ट करती दिखाई दे रही है, जिसमें डिलीवरी के पहले बैच के स्कूटर्स हैं। बता दें कि ओला फैक्ट्री में बनने वाले सभी Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को महिलाओं द्वारा तैयार किया गया है। इस फ्यूचरफैक्ट्री (कंपनी द्वारा दिया गया नाम) को महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा है।
 

बेंगलुरु स्थित कैब व मोबिलिटी फर्म ने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया था। इसके बाद 15 सितंबर से इन स्कूटर्स की बुकिंग चालू की गई। इसके बाद कंपनी ने इनकी ऑफलाइन टेस्ट राइड फैसिलिटी भी चालू की। अब, पिछले कुछ समय से ग्राहकों को इन स्कूटर्स के जल्द डिलीवर होने का इंतज़ार था और आखिरकार ओला ने इस इंतज़ार को खत्म कर दिया है।
 

Ola S1, Ola S1 Pro price in India

अगस्त में लॉन्च हुए ओला के दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 99,999  रुपये से शुरू होती है। 99,999 रु में Ola S1 जबकि 1,29,999 रुपये में Ola S1 Pro को खरीदा जा सकता है। हालांकि, ये कीमतें FAME II और राज्य-वार सब्सिडी के आधार पर अलग-अलग होंगी। 
 

Ola S1, Ola S1 Pro specifications

ओला के भारत निर्मित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है और दोनों को 8.5kW की पीक पावर मिलती है। वैनिला ओला एस1 में 2.98kWh की बैटरी है, जिसकी अधिकतम स्पीड 90kmph और 121km की रेंज है। इसमें दो राइडिंग मोड्स - नॉर्मल और स्पोर्ट्स - मिलते हैं। दावा किया जाता है कि यह रुकी हुई स्थिति से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.6 सेकंड में पकड़ सकता है।

दूसरी ओर, ओला एस1 प्रो को "ऑप्शनल परफॉर्मेंस अपग्रेड एक्सेसरी" के माध्यम से 3.97kWh की बैटरी मिलती है, जिसकी दावा की गई टॉप स्पीड 115kmph है और 181km की रेंज है। इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर। यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

Ola Electric को फिजिकल key नहीं मिलती है, बल्कि पेयर किए गए स्मार्टफोन का इस्तेमाल यह प्रोक्सिमिटी key की तरह करता है। अनिवार्य रूप से जब वह फोन पास में होगा, तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अपने आप लॉक या अनलॉक हो जाएगा। इन दोपहिया वाहनों में 7 इंच का टचस्क्रीन भी है जिसमें मल्टीपल माइक्रोफोन, AI स्पीच रिकग्निशन एल्गोरिदम और ओला इलेक्ट्रिक द्वारा विकसित MoveOS चलता है। रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन और फ्रंट सिंगल फोर्क सस्पेंशन के साथ दोनों कोनों पर 110/70 R12 टायर हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X200 FE vs iPhone 16e vs Samsung Galaxy S24+: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. "आपका मोबाइल सिम हो जाएगा बंद" इस नोटिस के बारे में जरूर पढ़ें...
  3. iPhone 14 की 32 हजार रुपये गिरी कीमत, खरीदने के लिए आया तगड़ा मौका
  4. Rs 17,000 का Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन Free में दे रहा है Airtel, ऐसे करें क्लेम
  5. AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली का बिल, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान
  6. Facebook पर 1 करोड़ अकाउंट हो गए डिलीट, जानें क्या है वजह
  7. फ्री चाहिए JioHotstar तो Airtel, Jio और Vi के ये प्रीपेड प्लान करें रिचार्ज, जानें सबकुछ
  8. Ola Electric का लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र में बंद होंगे 90 प्रतिशत शोरूम!
  9. Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  10. स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स में बढ़ोतरी, Apple और Samsung की टॉप पोजिशंस बरकरार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »