टिप्सटर ने बताया है कि OnePlus एक कॉम्पैक्ट गेमिंग टैबलेट पर काम कर रहा है, जो हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Pad Lite (ऊपर फोटो में) को हाल ही में बजट टैबलेट के रूप में लॉन्च किया गया था
OnePlus जल्द ही गेमिंग टैबलेट मार्केट में हलचल मचाने वाला है। लेटेस्ट लीक की मानें तो कंपनी एक कॉम्पैक्ट लेकिन हाई-एंड Android टैबलेट पर काम कर रही है, जिसे संभवतः "OnePlus Pad 3 Mini" नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह भी दावा किया किया गया है कि इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट होगा, जो इसे एक पावरफुल मोबाइल गेमिंग डिवाइस बना देगा।
चीन के जाने-माने टिप्सटर Smart Pikachu के Weibo पोस्ट के जरिए यह जानकारी सामने आई है। टिप्सटर ने बताया है कि OnePlus एक कॉम्पैक्ट गेमिंग टैबलेट पर काम कर रहा है, जो हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। इससे पहले एक और टिप्सटर ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि OnePlus का एक छोटा फ्लैगशिप टैबलेट और एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट फोन डेवलप हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस टैबलेट को "OnePlus Pad 3 Mini" नाम दिया जा सकता है और इसे OnePlus के अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन, संभवतः "OnePlus 15T" के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की OLED स्क्रीन होने की उम्मीद है।
अगर ये डिवाइस लॉन्च होता है तो यह मार्केट में Red Magic Astra, iQOO के फ्लैगशिप टैबलेट और Xiaomi Pad Mini (Redmi K Pad) जैसे प्रोडक्ट्स को सीधा टक्कर देगा। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 8 Elite 2 जैसे चिपसेट के साथ यह टैबलेट पावर और पोर्टेबिलिटी का कॉम्बिनेशन बन सकता है।
फिलहाल इस टैबलेट की लॉन्च डेट को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन Qualcomm के Snapdragon 8 Elite 2 के सितंबर 2025 में आने की उम्मीद है। ऐसे में OnePlus Pad 3 Mini भी उसके तुरंत बाद लॉन्च हो सकता है।
यह OnePlus का अपकमिंग कॉम्पैक्ट गेमिंग टैबलेट हो सकता है जिसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट होगा।
नहीं, लेकिन Snapdragon 8 Elite 2 के सितंबर में आने के बाद इसका लॉन्च संभव है।
Red Magic Astra, Xiaomi Pad Mini और iQOO के नए टैबलेट को टक्कर दे सकता है।
हां, OnePlus 15T नाम का एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन भी साथ लॉन्च हो सकता है।
हां, रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक गेमिंग-केंद्रित डिवाइस होगा जिसमें OxygenOS ऑप्टिमाइजेशन हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन