Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर से अब आप परिचित ही होंगे। यदि नहीं, तो बता दें कि भारतीय कैब सर्विस व ईवी कंपनी Ola ने 15 अगस्त को देश में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इस स्कूटर को युवा पीढ़ी को लुभाने के लिए कई रंगों में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब, इसे एक और रंग में तैयार किया गया है। ओला ने नीदरलैंड दूतावास के लिए खास 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए हैं। दूतावास के लिए खास तैयार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑरेंज कलर में आते हैं और इन्हें कुछ खास फीचर्स के साथ कस्टमाइज़ किया गया है।
Ola ने भारत में नीदरलैंड दूतावास के लिए खास नौ इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए हैं। ओला ने एक बयान में बताया है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल नई दिल्ली में नीदरलैंड दूतावास और मुंबई व बेंगलुरु में कमर्शियल दूतावास द्वारा किया जाएगा, और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दूतावास को जल्द डिलीवर कर दिए जाएंगे। इन सभी Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को नारंगी रंग में रंगा गया है। नीदरलैंड के दूतावास ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर Ola के CEO और संस्थापक भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के साथ इन स्कूटर्स की तस्वीरें शेयर की। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कुछ खास फीचर्स से लैस बनाया गया है।
इस विषय पर बात करते हुए ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, “हम नीदरलैंड के दूतावास के लिए इन कस्टम स्कूटरों को बनाने के लिए उत्साहित हैं और हमें गर्व है कि वे हमारे मिशन इलेक्ट्रिक में शामिल हुए हैं।"
वहीं, नीदरलैंड दूतावास के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग (Marten van den Berg) ने भी इस मौके पर एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "हम इन कस्टम-डिज़ाइन Ola S1 Pro स्कूटर को खरीदने के लिए उत्साहित हैं। दूतावास ने एमिशन को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में ओला एस1 को चुना है। बर्ग ने कहा, "शहरी वातावरण में जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए इलेक्ट्रिक की तरफ रूख करना महत्वपूर्ण है। मैं वाहनों की डिलीवरी के लिए तत्पर हूं ताकि हम अपने मौजूदा स्कूटर को ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से बदल सकें।"
जैसा कि हमने बताया, Ola S1 और S1 Pro को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसके बाद स्कूटर की पहली बुकिंग 15 सितंबर को शुरू की गई थी। दोनों स्कूटर्स को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। Ola S1 की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि, Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन दोनों कीमतों में राज्यों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है। स्कूटर को ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
ओला एस1 और ओला एस1 प्रो को दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया था - वेनिला ओला एस 1 पर 2.98 किलोवाट बैटरी और ओला एस 1 प्रो पर 3.97 किलोवाट बैटरी है। Ola S1 के लिए दावा किया गया है कि इसकी रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। दूसरी ओर, Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज बताई गई है और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। वैनिला ओला एस1 में नॉर्मल और स्पोर्ट्स नामक दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं जबकि ओला एस1 प्रो में नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर राइडिंग मोड मिलते हैं।
इनमें कई माइक्रोफोन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, AI स्पीच रिकग्निशन एल्गोरिथम भी मिलता है, और Ola Electric के MoveOS पर चलता है। Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सुरक्षा सुविधाओं का भी पिटारा मिलता है जिसमें एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियो-फेंसिंग और एक फ्लेम-रिटार्डेंट बैटरी शामिल है जो पानी और धूल प्रतिरोधी भी है।