WhatsApp अपने यूजर्स को नए फीचर्स से अपग्रेड रखने के लिए लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स लाता रहता है।
Photo Credit: WhatsApp
WhatsApp अपने यूजर्स को नए फीचर्स से अपग्रेड रखने के लिए लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स लाता रहता है। अब मेटा इंस्टेंट मैसेजिंग साइट पर लोगों के लिए अपने मैसेज को बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर राइटिंग हेल्प लेकर आ रहा है। यह टूल यूजर्स को उनकी अपनी बात कहने के अलग-अलग तरीके प्रदान करता है, जिससे यूजर्स उसे प्रोफेशनल, मजेदार या मददगार बना सकते हैं। यूजर्स निजी चैट या ग्रुप चैट में सुझाव देखते हुए पेंसिल आइकन पर टैप कर सकते हैं। उसके बाद उनमें से एक का चयन कर सकते हैं, उसे एडिट कर सकते हैं या खुद के विचारों पर ही कायम रह सकते हैं। आइए वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
WhatsApp का कहना है कि यह फीचर बिलकुल प्राइवेट है। राइटिंग हेल्प प्राइवेट प्रोसेसिंग पर काम करता है जो कि एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो Meta AI को WhatsApp या Meta को आपके मैसेज देखे बिना सुझाव देने की सुविधा प्रदान करती है। इसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए WhatsApp ने बाहर के सिक्योरिटी एक्सपर्ट के साथ काम किया है। वहीं NCC ग्रुप और ट्रेल ऑफ बिट्स के स्वतंत्र ऑडिट ने सिस्टम के डिजाइन का सपोर्ट किया है।
Meta ने एक इंजीनियरिंग ब्लॉग और एक टेक्निकल व्हाइट पेपर पब्लिश किया है, जिससे पता चलता है कि प्राइवेट प्रोसेसिंग कैसे काम करती है और यह राइटिंग हेल्प और मैसेज समरी जैसे नए फीचर्स का सपोर्ट कैसे करती है। WhatsApp ने बताया कि ये टूल ऑप्शनल हैं। ये डिफॉल्ट तौर पर बंद रहते हैं। अब इसमें यूजर्स को तय करना है कि उन्हें इसका उपयोग करना है या नहीं। राइटिंग हेल्प को अमेरिका और कुछ अन्य देशों में अंग्रेजी भाषा में शुरू किया जा रहा है। वहीं इस साल के आखिर तक इसमें अन्य भाषाओं और क्षेत्रों का सपोर्ट जोड़ने का प्लान है।
आपको बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में नया ग्रुप कॉल फीचर भी शुरू किया है, जिनमें इन्वाइट के साथ कॉल शेड्यूलिंग, अटेंडी मैनेजमेंट, कैलेंडर लिंक और कॉल शुरू करने से पहले नोटिफिकेशन शामिल हैं। यूजर्स अब कॉल के दौरान हाथ उठा सकते हैं या रिएक्शन भेज सकते हैं। वहीं कॉल लिंक तैयार करने वालों को किसी के जुड़ने पर अलर्ट मिलते हैं। सभी कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन