Ola S1 की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि, Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन दोनों कीमतों में राज्यों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है।
Ola Scooter की बिक्री 15 सितंबर, 2021 की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने स्कूटर को 499 रुपये में प्री-बुक किया है।
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत स्कूटर सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक चल सकता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।