देश में कुछ वर्ष पहले बिजनेस शुरू करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motor ने अपनी Hector और Hector Plus SUV के प्राइस बढ़ाए हैं। यह एक वर्ष में तीसरी बार है कि जब कंपनी ने इसके प्राइसेज में बढ़ोतरी की है। Hector Plus छह और सात सीट के विकल्प में उपलब्ध है।
इसका मुकाबला Hyundai की Creta, Kia की Seltos और Maruti Suzuki की Grand Vitara से होता है। Hector और Hector Plus के प्राइस को 40,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। इससे पहले
कंपनी ने अगस्त में इसके प्राइसेज में बढ़ोतरी की थी। यह देश में कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। Hector Plus के छह सीट वाले वर्जन का
प्राइस बढ़कर 20.45 लाख रुपये से 20.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गया है। कंपनी ने इस वर्ष के ऑटो एक्सपो में Hector और Hector Plus को नए फ्रंट डिजाइन के साथ रीलॉन्च किया था। इसमें 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी है।
हालांकि, इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ था। Hector 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ है। इसमें छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं। कंपनी की ZS EV की बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है। कुछ महीने पहले MG Motor को इसके लिए EV राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म BluSmart Mobility से 500 यूनिट का ऑर्डर मिला था। BluSmart Mobility के दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु के बेडे़ में इस इलेक्ट्रिक कार को शामिल किया जाएगा।
इस इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट्स, एक्साइट और एक्सक्लूसिव उपलब्ध हैं और इनका प्राइस क्रमशः 23,38,000 रुपये और 27,29,800 रुपये है। इसके साथ चार्जिंग के DC सुपर फास्ट चार्जर्स, AC फास्ट चार्जर्स और पोर्टेबल चार्जर्स जैसे छह विकल्प मिलते हैं। कंपनी ZS EV के कस्टमर्स के लिए घर या ऑफिस में चार्जर के मुफ्त इंस्टॉलेशन की पेशकश भी कर रही है। MG Motor का दावा है कि ZS EV 0-100 kmph की स्पीड केवल 8.5 सेकंड में पकड़ सकती है। यह 50.3 kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आती है, जो एक स्थायी मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर के साथ जुड़ा है। यह पावरट्रेन कार को 174 bhp की पावर देता है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।