शुरुआत में यह मामला तब उठा था जब "एथिकल एडल्ट वीडियो" के लिए पॉपुलर Strike 3 Holdings ने Meta के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया था।
Photo Credit: Reuters
Meta का एक हालिया विवाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया, जिसमें एक एडल्ट कंटेंट बनाने वाली कंपनी ने Meta पर आरोप लगाया था कि मेटा ने अपने AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए गैरकानूनी ढ़ंग से उसके पोर्नोग्राफिक कंटेंट का इस्तेमाल किया। आरोप और केस पुराना है, लेकिन मेटा ने अब इस दावे से साफ इनकार करते हुए कहा है कि अगर किसी भी तरह का एडल्ट कंटेंट डाउनलोड हुआ है, तो वो Meta की तरफ से नहीं बल्कि कुछ कर्मचारियों द्वारा उनके निजी इस्तेमाल के लिए किया गया होगा।
शुरुआत में यह मामला तब उठा था जब "एथिकल एडल्ट वीडियो" के लिए पॉपुलर Strike 3 Holdings ने Meta के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया था। कंपनी का आरोप था कि Meta ने उसकी फिल्मों का इस्तेमाल एक गुप्त AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए किया है, जो बाद में Meta के Movie Gen वीडियो जनरेटर में इस्तेमाल हुआ।
अब, Meta ने अमेरिकी अदालत में दायर अपनी याचिका में इन आरोपों को “बेबुनियाद और अंदाजे पर आधारित” बताया। ArsTechnica की रिपोर्ट के मुताबिक Meta ने कहा कि Strike 3 के पास कोई सबूत नहीं है जो दिखाता हो कि Meta ने जानबूझकर या निर्देश देकर ऐसे वीडियो डाउनलोड कराए। बल्कि Meta के अनुसार, Strike 3 का मुकदमा “कॉपीराइट ट्रोलिंग” का हिस्सा है, जिससे वे केवल हर्जाना वसूलना चाहते हैं।
Facebook और Instagram की पेरेंट कंपनी Meta ने बताया कि 2018 से अब तक कंपनी के नेटवर्क से करीब 2,400 एडल्ट वीडियो डाउनलोड होने के दावे किए गए हैं, लेकिन आंकड़ों के हिसाब से यह केवल लगभग 22 डाउनलोड प्रति वर्ष बनते हैं। कंपनी का कहना है कि इतनी कम एक्टिविटी और कंटेंट “AI ट्रेनिंग” से जुड़ा नहीं हो सकता, बल्कि ये संभवतः किसी कर्मचारी या कर्मचारियों की निजी एक्टिविटी रही होगी।
Strike 3 ने अपनी याचिका में कहा था कि Meta ने 2018 में ही यह डाउनलोडिंग शुरू कर दी थी, जबकि मेटा का कहना है कि उसकी मल्टीमॉडल और जेनरेटिव वीडियो रिसर्च 2022 में शुरू की थी। इस टाइमलाइन से Meta का कहना है कि यह दावा अपने आप ही संदिग्ध हो जाता है।
कंपनी ने अदालत में कहा कि उसके AI मॉडल्स के लिए एडल्ट कंटेंट की ट्रेनिंग न तो जरूरी है, न ही अनुमति दी जाती है। Meta की पॉलिसी के अनुसार, किसी भी AI टूल या जनरेटिव मॉडल से sexual या explicit कंटेंट बनाना सख्त मना है।
Strike 3 ने अदालत में यह भी आरोप लगाया है कि Meta ने 2,500 “hidden IP addresses” की एक स्टेल्थ नेटवर्क बनाकर एडल्ट वीडियो डाउनलोड किए और अब $350 मिलियन के हर्जाने की मांग कर रहा है। कंपनी के पास Meta के मोशन का जवाब देने के लिए दो हफ्तों का समय है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
10000mAh का सस्ता पावरबैंक UltraProlink ने किया लॉन्च, 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस, जानें कीमत