iPhone और iPad यूजर्स के लिए पहला एडल्ट कंटेंट ऐप Hot Tub लॉन्च किया गया है। इस ऐप के लॉन्च को लेकर Apple ने खासी नाराजगी जताई है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि यह दुनिया का पहला Apple अप्रूव्ड पोर्न ऐप है। यह सिर्फ यूरोपीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। अन्य मार्केट्स के आईफोन या आईपैड यूजर्स इसे एक्सेस नहीं कर सकते।
पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई (Spotify) विवादों में घिर गया है। रिपोर्टों के अनुसार, कुछ यूजर्स ने इसके सर्च रिजल्ट्स में अश्लील सामग्री देखी। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेडिट यूजर ने स्पॉटिफाई सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें रैपर एमआईए के लिए सर्च में ‘एक अश्लील वीडियो सजेशंस में दिखा।’