देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki ने मार्च में 1,70,071 यूनिट्स बेची हैं। इसमें डोमेस्टिक मार्केट में 1,36,787 यूनिट्स की बिक्री, अन्य OEM को 3,165 यूनिट्स की बिक्री और 30,119 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है। हालांकि, कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की शॉर्टेज का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने अभी तक की सबसे अधिक 19,66,164 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें डोमेस्टिक मार्केट में 16,44,876 यूनिट्स की बिक्री, अन्य OEM को 61,995 यूनिट्स की बिक्री और 2,59,333 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है। कंपनी ने मार्च में मिनी सेगमेंट में 15,491 यूनिट्स बेची। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति की बिक्री 82,314 यूनिट्स की रही। कंपनी ने पिछले महीने Ciaz की 1,384 यूनिट्स बेची हैं। यह पिछले वर्ष के इसी महीने में लगभग 300 यूनिट्स की बिक्री से काफी अधिक है।
कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री 25,001 यूनिट्स की रही। इस सेगमेंट में Grand Vitara, Brezza, S-Cross, XL6 और Ertiga शामिल हैं।
इस वर्ष की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में कंपनी ने नए मॉडल्स Jimny और Fronx को पेश किया था और इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। दोनों कारों मॉडल्स की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के जरिए या ऑफलाइन Nexa डीलरशिप पर कराई जा सकती है। पिछले महीने
मारुति ने बताया था कि सेमीकंडक्टर की कमी अगली कुछ तिमाहियों तक रह सकती है। इससे कंपनी के कुछ व्हीकल्स के लिए लंबित ऑर्डर्स की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। कंपनी के पास ऐसे ऑर्डर्स की संख्या बढ़कर 3.69 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है।
इनमें सबसे अधिक ऑर्डर्स Ertiga के लिए लगभग 94,000 हैं। कंपनी की Grand Vitara और Brezza के लंबित ऑर्डर्स की संख्या क्रमशः लगभग 37,000 और 61,500 यूनिट्स की है। इसके अलावा Jimny और Fronx के लिए मारुति के पास क्रमशः लगभग 22,000 और 12,000 बुकिंग हैं। कंपनी जल्द ही Jimny को लॉन्च कर सकती है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके सेंटर कंसोल में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसका 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन 103bhp की मैक्सिमम पावर और 134.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में खरीदा जा सकेगा।