दुनिया भर में लोकप्रिय प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट LinkedIn में भी वर्कर्स को बाहर किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft के मालिकाना हक वाली LinkedIn के पास लगभग 20,000 वर्कर्स हैं और पिछले वर्ष प्रत्येक तिमाही में इसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। इसने चीन में अपना ऐप भी बंद करने की घोषणा की है।
लिंक्डइन ने बताया है कि वह 716 जॉब्स कम करेगी।
लिंक्डइन के CEO, Ryan Roslansky ने एंप्लॉयीज को एक लेटर में बताया है कि सेल्स, ऑपरेशंस और सपोर्ट टीमों में कटौती करने का यह फैसला कंपनी के कामकाज को संतुलित बनाने के लिए किया गया है। इससे कंपनी को गैर जरूरी लेयर्स को हटाने के साथ ही जल्द फैसले करने में भी मदद मिलेगी। कंपनी ने बताया कि चीन में ऐप को बंद किया जा रहा है। लगभग दो वर्ष पहले लिंक्डइन ने चुनौतीपूर्ण स्थितियों का कारण बताकर चीन से बाहर निकलने का फैसला किया था। कंपनी ने बताया कि उसके ऐप को कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों से भी मुश्किल हो रही थी। इसके मद्देनजर ऐप को बंद करने का फैसला किया गया है।
कंपनी ने बताया कि उसकी चीन में मौजूदगी होगी और वह चीन में ऑपरेट करने वाली कंपनियों को अपने टैलेंट और मार्केटिंग सॉल्यूशंस के जरिए मदद करने पर फोकस करेगी। इस वर्ष की शुरुआत में
Microsoft ने भी हजारों वर्कर्स की छंटनी का फैसला किया था। कंपनी की योजना अपनी वर्कफोर्स को लगभग 5 प्रतिशत कम करने की है। माइक्रोसॉफ्ट से लगभग 11,000 वर्कर्स को बाहर किया जा सकता है। इसमें इंजीनियरिंग और ह्युमन रिसोर्सेज डिविजंस पर अधिक असर होगा।
Reuters की रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी पर अपनी क्लाउड यूनिट Azure के ग्रोथ रेट को बरकरार रखने का प्रेशर है। पिछली कुछ तिमाहियों से मंदी के कारण पर्सनल कंप्यूटर्स के मार्केट को नुकसान हुआ है और इससे माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और डिवाइसेज की बिक्री पर असर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट पिछली तिमाही के रिजल्ट्स की 24 जनवरी को घोषणा करेगी। कंपनी के पास पिछले वर्ष जून तिमाही के अंत में लगभग 2,21,000 वर्कर्स थे। इनमें से लगभग 1,22,000 अमेरिका और बाकी अन्य देशों में थे। इससे पहले Amazon और सोशल मीडिया साइट फेसबुक को चलाने वाली Meta ने भी बड़ी संख्या में वर्कर्स की छंटनी की थी। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का कंट्रोल हासिल करने के बाद बिलिनेयर एलन मस्क ने कंपनी के आधे स्टाफ को हटा दिया था।