Kia के अपकमिंग पिक-अप ट्रक का नाम होगा Tasman, जानें कब होगा लॉन्च?

Kia ने अपने अपकमिंग पिकअप ट्रक Tasman की घोषणा की है। यह कंपनी की ओर से पहला पिक-अप ट्रक होगा। Kia का कहना है कि Tasman लाइफस्टाइल पिकअप के कॉन्सेप्ट को रीडिफाइन करेगा।

Kia के अपकमिंग पिक-अप ट्रक का नाम होगा Tasman, जानें कब होगा लॉन्च?
ख़ास बातें
  • Kia ने अपने अपकमिंग पिकअप ट्रक का नाम Tasman रखा है
  • नाम ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी सिरे पर स्थित तस्मानिया द्वीप से प्रेरित है
  • यह शुरुआत में कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व में लॉन्च होगा
विज्ञापन
Kia ने अपने अपकमिंग पिकअप ट्रक के नाम की घोषणा की है। आने वाले साल में हमें रोड पर Kia Tasman नाम का पिकअप देखने को मिल सकता है। यह नाम ऑस्ट्रेलिया के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित तस्मानिया नाम के द्वीप से प्रेरित है। Kia का कहना है कि Tasman एडवेंचर और एक्सप्लोरेशन की भावना पैदा करता है और पिक-अप तस्मानिया की रगेड सुंदरता और पायोनीयरिंग स्पिरिट से प्रेरित होगा। फिलहाल इस ट्रक के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को पर्दे के पीछे रखा गया है। हालांकि, इसके अगले साल लॉन्च होने की संभावना है, तो ऐसे में हमें आने वाले समय में इसके टीजर्स देखने की उम्मीद है। बता दें कि Kia के एक पिकअप ट्रक को पिछले कुछ समय में कई मौको पर रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Kia ने अपने अपकमिंग पिकअप ट्रक Tasman की घोषणा की है। यह कंपनी की ओर से पहला पिक-अप ट्रक होगा। Kia का कहना है कि Tasman लाइफस्टाइल पिकअप के कॉन्सेप्ट को रीडिफाइन करेगा। कंपनी की योजना 2025 में तस्मान को लॉन्च करने की है और इसे फेज्ड तरीके से कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व जैसे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस कदम के पीछे प्रत्येक क्षेत्र की अनूठी मांगों और प्राथमिकताओं को पूरा करना है।
 

उदाहरण के लिए पिकअप ट्रकों के लिए ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बाजार, कोरिया की आउटडोर एक्टिविटी में बढ़ती रुचि और अफ्रीका और मध्य पूर्व की ऑफ-रोड की आवश्यकता। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इसे बाद में भारतीय बाजारों में लाया जाएगा या नहीं।

जैसा कि हमने बताया, Kia ने अपकमिंग पिकअप के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी पेश नहीं की है। अफवाहों की बात करें, तो ऐसा माना जा रहा है कि अपकमिंग पिकअप कंपनी की Telluride SUV से प्रेरित होगी। इसमें 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड CRDi डीजल इंजन मिल सकता है, जो 200 बीएचपी से अधिक पावर और 450 एनएम टॉर्क के पावर आउटपुट को जनरेट करने में सक्षम है। ऑफरोडिंग के लिए इसमें 4x4 और मल्टीपल टेरेन मोड मिलने की भी संभावना है। हालांकि, ये सभी अभी केवल कयास हैं। आने वाले समय में हम कंपनी की ओर से अधिक जानकारी शेयर किए जाने की उम्मीद करते हैं।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Kia Tasman, Kia Tasman SUV, Kia Tasman Pickup
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ आएगा iQOO Neo 10, जानें कितनी होगी कीमत?
  2. OnePlus 15 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस फिर लीक, 6500+mAh बैटरी, 100W चार्जिंग से होगा लैस!
  3. Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत
  4. Oppo Pad SE टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 9340mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Infinix GT 30 Pro में गेमर्स के लिए मिलेंगे इनबिल्ट शोल्डर ट्रिगर्स और स्मार्ट लाइटिंग, जल्द होगा लॉन्च
  6. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 21 दिन बैटरी, 10ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi TV F Pro 2026: शाओमी ने 32, 43, 50, 55, 65 और 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Itel का सस्ता फोन Itel A90 भारत में 4GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Rs 6,499 में लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  9. Dubai में भी की जा सकेंगी क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट, Crypto.com के साथ किया टाई-अप
  10. Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »