Jeff Bezos बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, लेकिन...

अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस आज माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयरों में आए उछाल की बदौलत Jeff Bezos इस मुकाम पर पहुंचे हैं। फोर्ब्स मैगजीन के एक अनुमान में यह दावा किया गया है।

Jeff Bezos बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, लेकिन...
विज्ञापन
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस आज माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयरों में आए उछाल की बदौलत Jeff Bezos इस मुकाम पर पहुंचे हैं। फोर्ब्स मैगजीन के एक अनुमान में यह दावा किया गया है।

मैगजीन ने कहा कि गुरुवार सुबह बेजोस की वित्तीय और गैर वित्तीय संपत्ति का मूल्य 90.5 अरब अमेरिकी डॉलर है जबकि गेट्स के पास 90 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है।

हालांकि, कुछ ही देर बाद बेजोस फिसल कर फिर से दूसरे नंबर पर आ गए क्योंकि अमेज़न के शेयरों द्वारा बनाई गई बढ़त कम हो गई। बेजोस के पास अमेजॉन की करीब 17 प्रतिशत इक्विटी है। फोर्ब्स के मुताबिक, गेट्स मार्च में पत्रिका की सालाना रैंकिंग में पिछले चार सालों से सबसे अमीर व्यक्ति थे।

सूची में जगह बनाने वालों में फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति तकरीबन 72.9 अरब अमेरिकी डॉलर की है। बेजोस की अधिकतर संपत्ति अमेजन में है जबकि वह ब्लू ओरिजिन कंपनी और ‘वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार के मालिक भी हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Jeff Bezos, Amazon, Bill Gates, Internet
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »