दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने माइक्रो SUV Exter के लॉन्च का एक वर्ष पूरा होने पर इसका Knight Edition पेश किया है। Exter की 93,000 से अधिक यूनिट्स बिकी हैं। इसका मुकाबला Tata Motors की Punch और Maruti Suzuki की Ignis से होता है।
Knight Edition का इंटीरियर ब्लैक कलर में है। इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। इसका इंजन 82 bhp की अधिकतम पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Exter के Knight Edition का प्राइस 8.38 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इस माइक्रो SUV के कुछ फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हाई-स्पीड अलर्ट दिए गए हैं।
इसमें 1.2 लीटर के बाई-फ्यूल पेट्रोल और सीएनजी इंजन का भी विकल्प है, जो 69 पीएस की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका डिजाइन
ह्युंडई के नए डिजाइन सिस्टम पर बेस्ड है, जिसमें एच-शेप एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है। इसके ऊपर के हिस्से में टर्न इंडिकेटर और नीचे हेडलैंप क्लस्टर है। Exter मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 27.1 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
कंपनी की बड़ी संख्या में बिकने वाली SUV Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले ह्युंडई ने देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल Kona को बंद कर दिया है। ह्युंडई ने अपनी वेबसाइट से Kona Electric को हटा दिया है। इसे लॉन्च के बाद से अपडेट नहीं किया गया था। कंपनी ने बताया है कि वह अगले वर्ष की शुरुआत में अपना नया इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। यह क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। ह्यंडई की देश में चार EV लॉन्च करने की योजना है। हाल ही में Creta की सेल्स 10 लाख यूनिट्स से ज्यादा हो गई थी। कंपनी की योजना EV के महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स के लिए लोकल सप्लाई चेन बनाने की भी है।