• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • अपने आप राइड और बैलेंस करेगी Honda की मोटरसाइकिल्स! टेक्नोलॉजी की कई डिटेल्स हुई लीक

अपने आप राइड और बैलेंस करेगी Honda की मोटरसाइकिल्स! टेक्नोलॉजी की कई डिटेल्स हुई लीक

एक पेटेंट फाइलिंग में रडार, कैमरा, जीपीएस, V2V कम्युनिकेशन सिस्टम और LiDar के साथ एक मोटरसाइकिल दिखाई गई है।

अपने आप राइड और बैलेंस करेगी Honda की मोटरसाइकिल्स! टेक्नोलॉजी की कई डिटेल्स हुई लीक

Photo Credit: motociclismo.it

Honda इस टेक्नोलॉजी को अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में शामिल कर सकती है

ख़ास बातें
  • जापानी टू-व्हीलर निर्माता जिस सेल्फ-बैलेंसिंग मोटरसाइकिल पर काम कर रहा है
  • कंपनी अपनी मोटरसाइकिल में सेमी-ऑटोनॉमस राइडिंग सिस्टम दे सकती है
  • स्वचालित स्टीयरिंग कंट्रोल, ब्रेकिंग और एक्सीलरेशन से लैस है ये सिस्टम
विज्ञापन
खुद से बैलेंस करने वाले स्कूटर के बारे में आपने सुना होगा। ये बेहद कॉम्पेक्ट वाहन होते हैं, जो आसपास की जगहों पर आने जाने के लिए अच्छे विकल्प के रूप में उभर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Honda लंबे समय से एक सेल्फ-बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो मोटरसाइकिल को खुद से बैलेंस करने में सक्षम होगी। होंडा ने वर्षों पहले अपने आप सीधी खड़ी रहने में सक्षम एक मोटरसाइकिल के बारे में पहली बार जानकारी पेश की थी। आखिरकार, इस टेक्नोलॉजी की कुछ अहम डिटेल्स लीक हुई है। 

इटैलियन मोटरसाइकिल वेबसाइट Motocliclismo के मुताबिक, जापानी टू-व्हीलर निर्माता जिस सेल्फ-बैलेंसिंग मोटरसाइकिल पर काम कर रहा है, वो सेमी-ऑटोनॉमस राइडिंग सिस्टम से लैस हो सकती है। कंपनी बाइक के लिए इस एडवांस टेक्नोलॉजी पर तेजी से काम कर रही है। रिपोर्ट बताती है कि एक प्रोटोटाइप जो पहले सामने आया था, कम स्पीड पर चलाने, बैलेंस करने और यहां तक ​​कि खुद से राइड करने में सक्षम था। 

इसके लिए कंपनी ने मोटरसाइकिल पर राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो आज के समय में कार सहित कई वाहनों में लागू की जाती है। यह टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कई जटिल गणना के जरिए वाहन को खुद से ऑपरेट करने में सक्षम बनाती है। इस टेक्नोलॉजी में स्टीयरिंग कंट्रोल सिस्टम, स्वचालित ब्रेकिंग और एक्सीलरेशन जैसे ऑपरेशन भी शामिल होते हैं।

हाल ही में प्रकाशित नए पेटेंट से पता चलता है कि राइडिंग असिस्ट को LiDar, GPS और कम्युनिकेशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। सिस्टम बाइक को क्रूज कंट्रोल, ऑटोपायलट जैसे कई एडवांस फीचर्स के बीच स्विच करने की अनुमति देता है। यदि राइडर किसी स्थिति या बाधा पर प्रतिक्रिया करने में विफल रहता है तो ये सिस्टम खुद से मोटरसाइकिल को सुरक्षित तरीके से कंट्रोल करने में सक्षम होगा।

एक पेटेंट फाइलिंग में रडार, कैमरा, जीपीएस, V2V कम्युनिकेशन सिस्टम और LiDar के साथ एक मोटरसाइकिल दिखाई गई है। इनकी बदौलत सिस्टम बाइक के आसपास के परिवेश की एक 3D इमेज बना सकता है, वस्तुओं को ट्रैक कर सकता है और 360 डिग्री व्यू प्रदान कर सकता है।

फिलहाल, रिपोर्ट में केवल टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई है, लेकिन इसकी जानकारी नहीं है कि तकनीक को Honda पहले किस मोटरसाइकिल में देगी। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी या उसके लॉन्च के समय को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक डिटेल्स शेयर नहीं की गई है। क्योंकि यह टेक्नोलॉजी अभी शुरुआती चरण में है, तो हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इसमें कई बड़े बदालाव हो सकते हैं।

इसमें संदेह नहीं है कि इस महंगी और बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी को Honda अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में पेश कर सकती है। यदि इसे किसी मौजूदा मॉडल के साथ लॉन्च किया जाता है, तो हम इसके Honda Gold Wing या Africa Twin जैसी मोटरसाइकिल में मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Honda, Honda Self Balancing Motorcycle
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. DigiLocker पर कैसे चेक करें EPF बैलेंस, ये है आसान तरीका
  2. WhatsApp पर डिलीट हो गई है जरूरी चैट, न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर
  3. 1 लाख से ज्यादा है बजट तो Samsung, Apple, Google के ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन रहेंगे बेस्ट
  4. ITR 2025-26: रिफंड मिलने में देरी? जानें कारण और कैसे करें अपना टैक्स रिफंड ट्रैक, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
  5. BSNL की 5G सर्विस के लॉन्च की तैयारी, पूरा हुआ ट्रायल
  6. Honor Magic 8 Pro में मिलेगा 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. आप तय करेंगे आपका WhatsApp Status कौन रीशेयर करेगा और कौन नहीं, आ रहा है नया फीचर!
  8. Vivo V60e vs Oppo K13 Turbo vs OnePlus Nord 5: खरीदने के लिए कौन सा है बेहतर
  9. iPhones सिर्फ Rs 7,999 से शुरू, ControlZ की Diwali सेल के प्राइसेस जानकर रह जाएंगे दंग!
  10. Bugatti, Rimac या Ferrari नही, बल्कि यह चाइनीज इलेक्ट्रिक कार है दुनिया की सबसे तेज कार!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »