हैदराबाद बेस्ड टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Pure EV ने आज अपनी ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का भारत में खुलासा किया है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 135 किमी की दूरी तय कर सकती है। प्योर ईवी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में अपनी डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एंगुलर हैडलैंप दी गई है। सिंगल पीस सीट वाली इस बाइक में फाइव-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं। यहां हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
PURE EV ecoDryft की कीमत और उपलब्धता
इस बाइक की कीमत का खुलासा जनवरी, 2023 के पहले हफ्ते में किया जाएगा। ecoDryft इलेक्ट्रिक
मोटरसाइकिल की
बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्लैक, रेड, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इस
इलेक्ट्रिक बाइक में एंगुलर हैडलैंप दी गई है। सिंगल पीस सीट वाली इस बाइक में फाइव-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
PURE EV ecoDryft की बैटरी और रेंज
Pure EV के मुताबिक, EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक AIS 156 सर्टिफाइड 3.0 kWh बैटरी से लैस है। रेंज की बात करें तो दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज होकर 135 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। कंपनी का कहना है कि इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है।
Pure EV के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रोहित वडेरा ने कहा कि “हमें अपनी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल eTryst 350 के लॉन्च पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। अभी नई ecoDryft का लॉन्च कंपनी की बढोतरी में अहम साबित होगा। इस लॉन्च के साथ अब हम भारत में इकलौती EV2W कंपनी बन गए हैं, जिसके पास स्कूटर और मोटरसाइकिल्स की रेंज है।"
कंपनी भारत के कई शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए काम कर रही है। इसके अलावा Pure EV अपने प्रोडक्ट को साउथ एशिया के देशों में एक्सपोर्ट कर रहा है। इसी के साथ साउथ अमेरिका और अफ्रीकी मार्केट में विस्तार करने का प्लान बना रहा है।