पावरफुल मोटरसाइकिल्स के लिए लोकप्रिय Harley-Davidson ने भारत में चुनिंदा मोटरसाइकिल्स पर 5.25 लाख रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश की है। यह डिस्काउंट कंपनी की Pan America 1250 Special, Sportster S और Nightster बाइक्स पर उपलब्ध होगा।
Pan America 1250 मोटरसाइकिल पर 3.25 लाख रुपये का डिस्काउंट है। इसका प्राइस घटकर 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगा। इसका वास्तविक प्राइस 24.49 लाख रुपये का है। इस मोटरसाइकिल में 1,252 cc ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है। यह 8,750 rpm पर 150.9 bhp और 6,750 rpm पर 128 Nm का पीक टॉर्क देती है। इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। हार्ले डेविडसन की Sportster S पर भी 3.25 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका प्राइस 18.79 लाख रुपये से घटकर 15.54 लाख रुपये हो जाएगा। इसमें Pan America 1250 के समान इंजन दिया गया है। यह 121 bhp और 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
हार्ले डेविडसन की Nightster मोटरसाइकिल पर सबसे अधिक 5.25 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका प्राइस घटकर 12.24 लाख रुपये हो जाएगा। इसका वास्तविक प्राइस 17.63 लाख रुपये का है। इसमें 975 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन है। यह छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ 89 bhp और 95 Nm का टॉर्क देती है। यह डिस्काउंट कंपनी की ओर से इम्पोर्ट की जाने वाली मोटरसाइकिल्स पर है। हाल ही में हार्ले डेविडसन ने बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल
Hero MotoCorp के साथ मिलकर कम प्राइस वाली Harley X440 मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। हीरो मोटोकॉर्प ने Harley-Davidson X440 की कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू कर दी है। इस मोटरसाइकिल की 1,000 यूनिट्स की बिक्री कंपनी की 100 डीलरशिप पर की गई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग हीरो मोटोकॉर्प की राजस्थान के नीमराना की फैक्टरी में की जा रही है।
कंपनी ने इसके लिए नई बुकिंग भी शुरू की है।
X440 को तीन वेरिएंट्स - Denim, Vivid और S में बेचा जा रहा है। इनके प्राइसेज 2,39,500 रुपये से 2,79,500 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। यह हार्ले डेविडसन की सबसे अफोर्डेबल मोटरसाइकिल है। इसके लिए 25,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं। इसकी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प इसकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाएगी। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Niranjan Gupta ने बताया था, "हमारी कोशिश अगले कुछ महीनों में सभी डिलीवरी को पूरी करने की होगी। इसके लिए सप्लाई चेन की कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है।"