Google Photos AI एडिटिंग टूल होंगे सभी के लिए फ्री, फोटो को बना पाएंगे बेहतर

Google मैजिक एडिटर को भी फ्री बना रहा है। यह टूल यूजर्स को कठिन एडिटिंग करने की सुविधा देने के लिए एडवांस AI का इस्तेमाल करता है।

Google Photos AI एडिटिंग टूल होंगे सभी के लिए फ्री, फोटो को बना पाएंगे बेहतर

Photo Credit: Unsplash/Firmbee.com

Google फोटो एडिटिंग फ्री बना रहा है।

ख़ास बातें
  • Google Photos में कथित तौर पर बड़ा अपग्रेड मिल रहा है।
  • इन टूल के साथ-साथ Google मैजिक एडिटर को भी फ्री बना रहा है।
  • गूगल सभी के लिए हर महीने 10 फ्री मैजिक एडिटर एडिट प्रदान करता है।
विज्ञापन
Google Photos में कथित तौर पर बड़ा अपग्रेड मिल रहा है। पिछली कई रिपोर्ट्स के बाद Google ने अब घोषणा की है कि वह कई एआई बेस्ड एडिटिंग टूल्स बना रहा है। ये टूल्स पहले पिक्सल फोन और Google One ग्राहकों के लिए ही थे और 15 मई से सभी यूजर्स के लिए फ्री हैं। यहां हम आपको गूगल के एआई एडिटिंग टूल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


फ्री AI एडिटिंग टूल


फोटो से गैरजरूरी चीजें हटाने के लिए पसंदीदा मैजिक इरेजर अब सभी Google फोटो यूजर्स के लिए फ्री है। यह टूल यूजर्स के बेहतर शॉट को बेकार करने वाली किसी भी चीज को हटा सकता है, जिसमें बैकग्राउंड में मौजूद लोग, पावर लाइन या कुछ भी शामिल है। Google फोटो अनब्लर को भी फ्री कर रहा है, जो मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके ब्लर फोटो को शार्प करता है। साथ ही यूजर्स को फोटो और वीडियो के लिए एचडीआर इफेक्ट, पोर्ट्रेट में लाइट एडजेस्ट करने के लिए पोर्ट्रेट लाइट और किसी खास कलर को अलग दिखाने के लिए कलर पॉप जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इन टूल के साथ-साथ Google मैजिक एडिटर को भी फ्री बना रहा है। यह टूल यूजर्स को कठिन एडिटिंग करने की सुविधा देने के लिए एडवांस AI का इस्तेमाल करता है। यूजर्स सब्जेक्ट का स्थान बदल सकते हैं, आसमान को बदल सकते हैं, गेप को भर सकते हैं और काफी कुछ कर सकते हैं। पहले सिर्फ Pixel 8 फोन पर मिलने वाला मैजिक एडिटर अब सभी Pixel डिवाइस पर उपलब्ध होगा। गूगल सभी के लिए हर महीने 10 फ्री मैजिक एडिटर एडिट प्रदान करता है। अगर आपको ज्यादा की जरूरत है तो आपको Google One प्रीमियम प्लान (कम से कम 2TB स्टोरेज के साथ) लेने की जरूरत होगी।

ये नए फीचर्स कई डिवाइसेज पर उपलब्ध होंगे, जिनमें 8.0 या उसके बाद चलने वाले एंड्रॉइड फोन, आईओएस 15 या उसके बाद के वर्जन वाले आईफोन और यहां तक ​​कि पिक्सल टैबलेट भी शामिल हैं। 15 मई से रोलआउट शुरू हो रहा है, इसलिए आपको कुछ हफ्तों का इंतजार करना होगा। इन पावरफुल AI टूल को फ्री बनाने का Google का फैसला दर्शाता है कि फोटो एडिटिंग की लोकप्रियता बढ़ रही है। इस फैसले के साथ Google Photos उन लोगों के लिए और भी ज्यादा बेहतर ऑप्शन बनेगा जो कि मुश्किल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किए बिना अपनी फोटो को बेहतर बनाना चाहते हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »