Google ने एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल के तौर पर फ्लाइट डील्स को पेश किया है।
Photo Credit: Google
Google ने AI सर्च टूल पेश किया है।
Google ने एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल के तौर पर फ्लाइट डील्स को पेश किया है जो कि यात्रियों को सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट सर्च करने में मदद कर सकता है। टेक दिग्गज ने कहा कि यह नया प्रोडक्ट अभी बीटा में उपलब्ध है। यह उन फ्लेक्सिबल यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें अपनी तारीखें, डेस्टिनेशन और फ्लाइट के प्रकार बदलने में कोई दिक्कत नहीं है। फ्लाइट डील्स यूजर्स को चैटबॉट से बात करते हुए अपनी पसंदीदा फ्लाइट टिकट सर्च करने की सुविधा देता है। आपको बता दें कि इसकी घोषणा सबसे पहले मई में गूगल I/O में की गई थी और यह कंपनी के शॉपिंग टूल्स के विस्तार का हिस्सा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
एक ब्लॉग पोस्ट में, टेक दिग्गज ने नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया कि जिन्हें सीधे वेब पेज पर या गूगल फ्लाइट्स के बाएं और ऊपर दिए गए मीनू के जरिए देखा जा सकता है। कंपनी इस बात पर जोर देती है कि यह एक खास टूल है जो कि शायद सभी के लिए नहीं है, लेकिन यह फ्लेक्सिबल ट्रैवलर्स को सुविधा प्रदान करेगा, जिनका पहला लक्ष्य अपनी यात्रा पर पैसे बचाना है। यह टूल वर्तमान में कनाडा, भारत और अमेरिका में उपलब्ध कराया जा रहा है।
फ्लाइट डील्स सबसे अच्छी डील सर्च करने के लिए अलग-अलग तारीखों, डेस्टिनेशन और फिल्टर्स को मैनुअल तौर पर चुनने की परेशानी से राहत देता है। इसमें एक चैट इंटरफेस मिलता है जहां यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी जोड़ सकते हैं और बाकी काम AI करता है। टेक दिग्गज का कहना है कि फ्लाइट डील्स यूजर्स की जरूरतों को समझने के लिए एडवांस एआई का उपयोग करता है और फिर गूगल फ्लाइट्स के रीयल टाइम डाटा से जुड़ता है। इसके बाद यह अलग-अलग फ्लाइट और बुकिंग साइट्स पर रेलेवेंट ऑप्शन दिखाता है।
Google ने दो उदाहरण प्रॉम्प्ट भी साझा किए हैं जिनका उपयोग लोग अपनी यात्रा के लिए फ्लाइट सर्च करते हुए कर सकते हैं। यूजर्स कुछ इस तरह के सवाल पूछ सकते हैं कि "वीक लॉन्ग ट्रिप दिस विंटर टू ए सिटी विद ग्रेट फूड, नॉनस्टॉप ओनली" या "10 डे स्की ट्रिप टू ए वर्ल्ड क्लास रिसोर्ट विद फ्रेश पाउडर।" इन दोनों ही कंडीशन में यात्री न सिर्फ फ्लाइट की तारीखों के साथ बल्कि अपने फाइनल डेस्टिनेशन के साथ भी फ्लेक्सिबल था। यह साफ नहीं है कि क्या AI यूजर्स के मन में एक तय तारीख या डेस्टिनेशन होने पर डील सर्च कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन