अफवाहों पर विराम लगाते हुए फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने पुष्टि कर दी है कि पुनीत सोनी ने फ्लिपकार्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल, यह नहीं पता चल पाया है कि कंपनी का नया चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर कौन होगा।
मार्च 2015 में फ्लिपकार्ट से जुड़ने से पहले पुनीत सोनी अमेरिका में गूगल और मोटोरोला में सीनियर प्रोडक्ट लीडर थे।
फ्लिपकार्ट में पुनीत सोनी 400 लोगों की टीम की देखरेख कर रहे थे। उनके नेतृत्व में इमेज सर्च और पिंग जैसे फ़ीचर लॉन्च किए गए। इसके अलावा वह बिग बिलियन डेज़ जैसे बड़े इवेंट के डिज़ाइन, मार्केटिंग, एनेलिटिक्स और सेल की जिम्मेदारी भी उठाते थे।
सोनी के इस्तीफे से पहले भी दो बड़े अधिकारी फ्लिपकार्ट को अलविदा कह चुके हैं। फरवरी महीने में कंपनी के वाणिज्य एवं विज्ञापन कारोबार के प्रमुख मुकेश बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, मुख्य कारोबारी अधिकारी अंकित नागोरी ने भी कंपनी को अलविदा कह चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।