AI स्टार्टअप xAI हार्डकोर इंजीनियर्स की तलाश में है।
Elon Musk अपने AI स्टार्टअप xAI के लिए कर्मचारी खोज रहे हैं।
अरबपति एलन मस्क की कंपनी में जॉब करने का मौका है! SpaceX और Tesla जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक Elon Musk अपने AI स्टार्टअप xAI के लिए कर्मचारी खोज रहे हैं। xAI में पिछले काफी समय से भर्तियां चल रही हैं। एक बार फिर से एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उनकी कंपनी xAI में इंजीनियर्स की जरूरत है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि xAI में कौन से पदों के लिए भर्ती है और उसकी क्या योग्यता है।
Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि उनका AI स्टार्टअप xAI हार्डकोर इंजीनियर्स की तलाश में (via) है। उनको भविष्य के AI को और अधिक उन्नत बनाने वाले इंजीनियर्स की तलाश है। मस्क की कंपनी में ये वैकेंसी विभिन्न तरह के रोल के लिए निकली हैं। इसमें मॉडल रिसर्च से लेकर रोबोटिक्स के लिए ट्रेनिंग सिस्टम तक शामिल है। अगर आप भी इन जॉब्स के लिए इच्छुक हैं तो x.ai/careers पर जाकर विजिट कर सकते हैं। यहां पर कंपनी ने पदों की जानकारी दी है। वर्तमान में कंपनी AI रिसर्च इंजीनियर, इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट, और डेटा एक्सपर्ट्स के लिए हायरिंग कर रही है। आवेदन सीधे X के माध्यम से प्रोसेस किए जा सकते हैं।
xAI बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए इस भर्ती अभियान का आना कोई हैरानी की बात नहीं है। कंपनी ऐसे ही फास्ट वर्कर्स की तलाश कर रही है, जैसा कि खुद कंपनी की स्पीड है। हाल ही में कंपनी ने अपने लेटेस्ट AI मॉडल Grok-4 को X Premium+ में इंटीग्रेट करके लॉन्च किया है। कंपनी ग्लोबल लेवल पर अपनी रिसर्च और डेटा टीमों का विस्तार कर रही है। इसमें ट्रेनिंग और इंटरफेरेंस दोनों ही को बढ़ाने वाली भूमिकाओं के लिए लगातार तलाश की जा रही है।
मस्क का xAI कोई मामूली लक्ष्य लेकर नहीं चल रहा है। कंपनी कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बड़ा दांव चलने जा रही है। मस्क ने हाल ही में खुलासा किया था कि कंपनी अगले पाँच वर्षों में 5 करोड़ Nvidia H100 सीरीज के GPU बनाने का टारगेट लेकर चल रही है। यह एक ऐसा बुनियादी ढांचागत पैमाना है बड़े-बड़े तकनीकी दिग्गज को भी हैरानी में डाल सकता है। .
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी