Dyson HushJet Purifier Compact भारत में लॉन्च हुआ है। इसमें नई HushJet Nozzle टेक्नोलॉजी, 99.97% फिल्ट्रेशन, LCD डिस्प्ले और ऐप कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल।
Photo Credit: Dyson
Dyson ने भारत में अपना नया HushJet Purifier Compact लॉन्च कर दिया है, जो कॉम्पैक्ट डिजाइन, नई HushJet Entrainment Nozzle टेक्नोलॉजी और लंबी फिल्टर लाइफ के साथ आता है। यह पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर इलेक्ट्रोस्टैटिक फिल्ट्रेशन को सपोर्ट करता है और कंपनी के मुताबिक 0.3 माइक्रोन जितने छोटे कणों को भी 99.97% तक कैप्चर कर सकता है। इसमें रियल-टाइम एयर क्वालिटी दिखाने के लिए एक LCD डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही यह 24dB तक के लो नॉइज लेवल पर भी काम कर सकता है।
डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो Dyson ने अपनी नई स्टार-शेप्ड HushJet Entrainment Nozzle का इस्तेमाल किया है, जो पारंपरिक एयर मल्टीप्लायर टेक्नोलॉजी को रिप्लेस करता है। इसके साथ इलेक्ट्रोस्टैटिक फिल्ट्रेशन सिस्टम शामिल है, जो PM2.5, PM10, मोल्ड आदि और कुकिंग से निकलने वाले नाइट्रोजन डायऑक्साइड जैसे इंडोर पॉल्यूटेंट्स को पकड़ने के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि नया Dyson मॉडल 1076 sq ft तक के एरिया को कवर कर सकता है और इसे CADR 250 क्यूबिक मीटर प्रति घंटाकी रेटिंग मिली है।
वहीं, HushJet Purifier Compact में एक LCD डिस्प्ले है, जो रियल-टाइम एयर क्वालिटी और फिल्टर किए जा रहे पार्टिकल्स का स्टेटस दिखाता है। डिवाइस 24dB तक के लो नॉइज लेवल पर चल सकता है. खासकर Sleep Mode में। कंपनी के मुताबिक इसके सेंसर्स लगातार इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर करते हैं और जरूरत पड़ने पर प्यूरीफायर की परफॉर्मेंस को खुद एडजस्ट कर देते हैं।
नए एयर प्यूरीफायर को MyDyson ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है, जिसके जरिए यूजर एयर क्वालिटी ट्रैक कर सकते हैं, प्यूरीफिकेशन शेड्यूल सेट कर सकते हैं, फिल्टर लाइफ की नोटिफिकेशन पा सकते हैं और प्रोडक्ट सपोर्ट भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, Amazon Alexa और Google Assistant सपोर्ट भी शामिल है।
कीमत की बात करें तो Dyson HushJet Purifier Compact का भारत में प्राइस 29,900 रुपये है। यह Black और Teal कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और Dyson की वेबसाइट और देशभर के Dyson स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसमें पांच साल तक चलने वाला फिल्टर लाइफ भी दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Honor Magic 8 Pro Air होगा 16GB रैम, Dimensity 9500 चिपसेट के साथ 19 जनवरी को लॉन्च!
Vivo X200T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 9400+, भारत में जल्द होगा लॉन्च
Amazon Great Republic Day Sale: OnePlus, Samgung, Realme के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
Amazon Great Republic Day Sale: Rs 30 हजार से सस्ते मिल रहे iQOO Z10 5G, OnePlus Nord CE5, Vivo Y400 Pro 5G जैसे धांसू फोन