Dyson ने दिवाली से पहले भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट एयर प्यूरीफायर Dyson Purifier Cool PC1-TP11 लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Dyson
Dyson Purifier Cool PC1-TP11 हवा को साफ करता है।
Dyson ने दिवाली से पहले भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट एयर प्यूरीफायर Dyson Purifier Cool PC1-TP11 लॉन्च कर दिया है। यह नया प्यूरीफायर भारतीय घरों में क्लीन एयर प्रदान करने के लिए एक एडवांस फिल्टरेशन सिस्टम से लैस है। Dyson ने एयर प्यूरीफायर में जो सेंसर प्रदान किए हैं वो रियल टाइम में एयर क्वालिटी पर नजर रखते हैं। यहां हम आपको Dyson Purifier Cool PC1-TP11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Dyson Purifier Cool PC1-TP11 की कीमत 39,900 रुपये है। यह एयर प्यूरिफायर Dyson की ऑफिशियल वेबसाइट और भारत में Dyson डेमो स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह एयर प्यूरीफायर भारत में दो रंगों जैसे कि व्हाइट/सिल्वर और ब्लैक/निकल में उपलब्ध है।
Dyson Purifier Cool PC1-TP11 एडवांस फिल्टरेशन सिस्टम के साथ हवा में मौजूद 99.95 प्रतिशत सूक्ष्म कणों को साफ कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह 0.1 माइक्रोन जितने छोटे कणों को भी फिल्टर कर सकता है। इससे एलर्जी और बैक्टीरिया दोनों दूर हो सकते हैं। इसके साथ ही इस स्मार्ट एयर प्यूरीफायर में एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर भी है जो बदबू, गैसों, NO2 और काफी कुछ को सोख सकता है। एयर मल्टीप्लायर टेक घर के लिए 290 लीटर प्रति सेकंड से ज्यादा एयर फ्लो और 350° ऑस्किलेशन जनरेट कर सकती है।
Dyson ने एयर प्यूरीफायर में जो सेंसर प्रदान किए हैं वो रियल टाइम में एयर क्वालिटी पर नजर रखते हैं। ये सेंसर PM2.5 और PM10 जैसे एयरबोर्न प्रदूषकों का पता लगा सकते हैं। यह आसपास की हवा के आधार पर अपने परफॉर्मेंस को भी समझदारी से एडजेस्ट कर सकता है। इसमें एक नया नाइट मोड और स्लीप टाइमर भी है जो शांत तरीके से ऑपरेट करता है। इसके अलावा डिम लाइट के साथ समय पर बंद हो जाता है।
यह एयर प्यूरीफायर वाई-फाई और ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होता है। यूजर्स MyDyson ऐप के जरिए ज्यादा जानकारी पा सकते हैं और डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। इस एयर प्यूरीफायर का वजन 4.72 किलोग्राम है और यह 61.4 डेसिबल का ऑपरेशनल ऑडियो प्रदान करता है। यह Apple के Siri, Google Home और Amazon Alexa जैसे वॉयस एसिस्टेंट का सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन