देशभर के 19 रेलवे स्टेशनों पर करीब 15 लाख लोग हाई-स्पीड वाई-फाई इंटरनेट का फायदा उठा रहे हैं। इसकी जानकारी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने सोमवार को दी। याद रहे कि गूगल ने रेलटेल के साथ साझेदारी में रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत की थी।
गूगल ने एक
ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "वर्ल्ड वाई-फाई डे के मौके पर यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने एक कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। खुशी है कि हम रेलटेल के साथ साझेदारी में भारत के रेलवे स्टेशनों पर हाई-स्पीड इंटरनेट मुहैया करा रहे हैं।''
कंपनी ने पिछले हफ्ते ही भारत के चार बड़े रेलवे स्टेशनों पर अपनी सेवा की शुरुआत की थी। अब सियालदह, लखनऊ जंक्शन, लखनऊ सिटी और गोरखपुर जंक्शन पर भी मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए गूगल लाखों भारतीयों को इंटरनेट से जोड़ना चाहती है।
कंपनी ने बताया कि अभी तक इस साल के रोल-आउट प्लान का 20 फीसदी ही पूरा हो सका है। अभी तक यूज़र्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
पोस्ट में आगे लिखा था, "मुंबई सेंट्रल में इस सेवा की शुरुआत के मात्र एक हफ्ते के अंदर ही एक लाख यूज़र जुड़ गए। जैसे-जैसे हमने अन्य स्टेशनों तक विस्तार किया, इस संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली।"
कंपनी ने बताया, ''टियर 2 श्रेणी के शहरों में नेटवर्क से जुड़ने का उत्साह ज्यादा देखने को मिला है। टियर 2 शहरों में डेटा की खपत भी ज्यादा है, ख़ासकर उन इलाकों में जो अब भी तेज इंटरनेट की पहुंच से दूर है।"