भारत में आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड यानी कि पर्मानेंट अकाउंट नंबर सिर्फ इनकम टैक्स के लिए ही उपयोगी नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल नागरिक पहचान के तौर पर भी कर सकते हैं। अगर आपने पैन कार्ड बनवाया है या पहले से ही पैन कार्ड मौजूद है। आपको पैन कार्ड में किसी प्रकार की गलती नजर आ रही है या फिर आप उसमें कुछ बदलवाना चाहते हैं तो यह काम बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए ही कर सकते हैं। जी हां आज हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे कैसे PAN कार्ड में पिता का नाम, साइन, फोटो, जन्मतिथि, नाम, लिंग, पता, संपर्क आदि को बदल सकते हैं।
PAN कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करें:
सबसे पहले आपको
www.protean-tinpan.com NSDL E-Governance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
सर्विस सेक्शन के अंदर आप पैन पर क्लिक कर सकते हैं।
चेंज/करेक्शन
PAN डाटा सेक्शन के अंदर अप्लाई पर क्लिक करें।
ऐप्लिकेशन टाइप ड्रॉप डाउन मीनू से मौजूदा पैन डाटा में बदलाव या रिप्रिंट पैन कार्ड पर क्लिक करें।
ड्रॉप डाउन मीनू से कैटेगरी पर जाएं, अपने लिए सही कैटेगरी का चयन करें, जैसे कि आपको PAN कार्ड इंडीविज्युअल के नाम पर है या किसी संस्था के नाम पर है।
अब अपना नाम और जन्म तिथि के साथ इमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए।
कैप्चा फिल कीजिए और सब्मिट पर क्लिक कीजिए।
अब आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जाएगी और टोकन नंबर आपकी ईमेल आईडी प भेज दिया जाएगा। आप वहां पर दिए बटन पर क्लिक करके कंटीन्यू कर सकते हैं।
आगे बढ़ने के बाद आपको फॉर्म पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, आप तीन प्रकार से दस्तावेजों को जमा कर सकते हैं। आपको NSDL e-gov के जरिए सब्मिट स्कैन इमेज पर क्लिक करना है।
अब आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी हैं, जैसे कि पिता का नाम, माता का नाम, आधार नंबर आदि और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
आपको आपको उस पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां पर आप
पैन कार्ड में अपना पता बदल सकते हैं।
अब आपको सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि एड्रेस प्रूफ, आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और पैन अपलोड करने हैं।
अब आपको डिकलेरेशन पर साइन करना है और सब्मिट पर क्लिक करना है।
फिर आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाओगे। पेमेंट को डिमांड ड्राफ्ट, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है।
पेमेंट होने के बाद आपको एक इकनॉलिजमेंट स्लिप मिलेगी। आपको यह प्रिंट करवानी है और डॉक्यूमेंट्स की कॉपी के साथ NSDL e-gov ऑफिस पहुंचनी है। उसमें आपको अपने दो फोटो चिपकाने हैं और उन पर साइन करना है। एनवलप पर इकनॉलिजमेंट नंबर के साथ एप्लीकेशन फॉर पैन चेंज लिखना है।