अगर आपने नए PAN Card के लिए
ऑनलाइन आवेदन दिया है या फिर आपने अपने पैन कार्ड को
फिर से छापने का आवेदन दिया है तो आपके भी मन में सवाल होगा कि एप्लिकेशन का स्टेटस कैसे जांचा जाए। अच्छी बात यह है कि NSDL और UTITS की वेबसाइट पर आप अपने PAN कार्ड एप्लिकेशन का स्टेटस जांच सकते हैं। बता दें कि इन दोनों ही संस्थाओं के पास पैन कार्ड बनाने का लाइसेंस है। आवेदन का स्टेटस जानने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। इसके लिए आपके पास एप्लिकेशन नंबर होना चाहिए जो पैन कार्ड एप्लिकेशन भरने के बाद ईमेल के ज़रिए भेजा जाता है। आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके पैन कार्ड एप्लिकेशन का स्टेटस जांच सकते हैं।
How to check PAN Card application status online (NSDL)1.
NSDL PAN एप्लिकेशन स्टेटस ट्रैकिंग पेज पर जाएं।
2. यहां पर एप्लिकेशन का प्रकार चुनें। आपके मामले में यह PAN - New / Change Request रहेगा।
3. इसके बाद एप्लिकेशन टाइप के ठीक नीचे दिए गए ब्लॉक में एक्नॉलेजमेंट नंबर लिखें। यह नंबर आपको एनएसडीएल द्वारा भेजे गए ईमेल में मिल जाएगा।
4. अब तस्वीर में नज़र आ रहे कैपचा कोड को डालें।
5. अब सब्मिट पर क्लिक कर दें।
अब आप अपना पैन कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस जान जाएंगे। यहां पर पता चलेगा कि आपका एप्लिकेशन प्रोसेस हो रहा है या यह प्रक्रिया पूरी हो गई है।
How to check PAN Card application status online (UTITSL)1.
UTITSL PAN कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस पेज पर जाएं।
2. यहां एप्लिकेशन कूपन नंबर डालें। यह नंबर आपको पैन कार्ड एप्लिकेशन भरने के बाद UTITSL द्वारा ईमेल पर भेजा गया होगा।
3. आप चाहें तो सीधे अपना PAN Number भी डाल सकते हैं।
4. अब कैपचा कोड डालें।
5. अब सब्मिट पर क्लिक कर दें।
6. यहां पर आप जान जाएंगे कि आपको पैन कार्ड फिर से जारी हो गया है या रीप्रिंट हो गया है।