ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम भी काफी ज्यादा बढ़ गया है और ऐसे में लगातार सरकार और अन्य संस्थाओं द्वारा सतर्क रहने की सलाह दी है।
Photo Credit: Pexels/Mikhail Nilov
साइबर क्राइम से बचाव के लिए संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
टेक्नोलॉजी के इस दौरान में इंटरनेट ने काफी कुछ आसान कर दिया है। मगर हर चीज के दो पहलू होते हैं। अब ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम भी काफी ज्यादा बढ़ गया है और ऐसे में लगातार सरकार और अन्य संस्थाओं द्वारा सतर्क रहने की सलाह दी है। आज हम आपको ऐसी तरकीब के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड, निजी जानकारी की चोरी और ऑनलाइन होने वाले वित्तीय क्राइम की घटनाओं से बचाव कर सकते हैं। आप अपने फोन या लैपटॉप पर किसी अंजान नंबर पर पेमेंट करने से पहले यह चेक कर सकते हैं कि कोई यूपीआई नंबर फ्रॉड है या नहीं। इसके अलावा किसी का सोशल मीडिया अकाउंट फ्रॉड है या नहीं इसकी भी जानकारी पा सकते हैं।
राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर आप किसी मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, यूपीआई आईडी, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट के संदिग्ध होने की पहचान कर सकते हैं। यहां पर नागरिकों द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में दर्ज की गई कई शिकायतों के आधार पर अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि को संदिग्ध की सूची में शामिल किया जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर जाकर Google को खोलना है।
गूगल पर आपको NCCRP टाइप करना है और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाना है।
राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाने के बाद आपको Report & Check Suspect पर टैप करना है।
उसके बाद आपको Suspect Repository पर टैप करना है।
फिर आपको Suspect Search (Mobile,email Etc) पर टैप करना है।
अब आपको यहां पर मोबाइल, ईमेल, बैंक अकाउंट नंबर,सोशल मीडिया और यूपीआई आईडी का विकल्प नजर आएगा।
अगर आपको किसी यूपीआई आईडी की सटीकता की जांच करनी है तो आपको यूपीआई आईडी पर क्लिक करना होगा।
![]()
फिर आपको उस यूपीआई आईडी को दर्ज करना होगा, उसके बाद स्क्रीन पर मौजूदा कैप्चा को दर्ज करना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप किसी यूपीआई आईडी, ईमेल, बैंक अकाउंट नंबर, सोशल मीडिया और मोबाइल के बारे में संदिग्ध होने पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस पोर्टल को नागरिकों के साथ होने वाली साइबर क्राइम की घटनाओं को कम करने के लिए तैयार किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
AQI चेक करने के लिए ऐप नहीं? मोबाइल में पहले से मौजूद हैं ये ऑप्शन
कौन सी UPI आईडी और सोशल मीडिया अकाउंट है फ्रॉड, ये सरकारी वेबसाइट देगी जानकारी