कम्प्यूटर इस्तेमाल करते हुए अक्सर हम ब्राउजर में जाकर इंटरनेट सर्च करते हैं। हालांकि स्मार्टफोन में भी अक्सर हम ऐसा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्राउजर हमारे द्वारा सर्च किए गए डेटा को स्टोर कर लेता है! इसमें वेबसाइट्स, पासवर्ड, ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड लिस्ट आदि चीजें हो सकती हैं। इससे पीसी की क्षमता पर असर पड़ता है। धीरे धीरे कम्प्यूटर सिस्टम धीमा पड़ने लगता है। इसलिए आपको ब्राउजर से कैशे, कुकीज और हिस्ट्री को समय समय पर डिलीट करते रहना चाहिए। आज हम आपको इसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने पीसी की क्षमता और स्पीड को बनाए रख सकते हैं।
जब भी हम कम्प्यूटर पर किसी वेबसाइट को ब्राउज करते हैं तो यह विजिट किए गए पेज, इमेज आदि को याद कर लेता है ताकि अगली बार जब उस वेबसाइट पर हम जाएं तो जल्दी से वह साइट खुल सके। कई बार वेबसाइट हिस्ट्री को ऐसे ही छोड़ देना आपकी प्राइवेसी के लिए हानिकारक हो सकता है, इसके लिए भी आप ब्राउजर हिस्ट्री को इन स्टेप्स की मदद से डिलीट कर सकते हैं।
हम यहां आपको बता रहे हैं कि अपने ब्राउजर से आप कैशे, कुकीज और हिस्ट्री को कैसे डिलीट कर सकते हैं।
Google Chrome के लिएसबसे पहले आप अपने पीसी पर
Google Chrome खोलें। फिर ऊपर दाहिनी ओर तीन डॉट वाले बटन पर क्लिक करें।
अब
More Tools को सिलेक्ट करें और
Clear Browsing Data को सिलेक्ट करें।
यहां सभी बॉक्स सिलेक्ट करें जिनमें लिखा होता है: ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज एवं अन्य साइट डेटा।
अब
Clear data पर क्लिक कर दें।
Safari के लिए अगर आप ब्राउजिंग के लिए Safari इस्तेमाल करते हैं तो टॉप मेन्यु में जाकर
History में जाकर
Clear History को सिलेक्ट करें।
अब उस समयावधि को चुनें जिसमें आप हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं। उसके बाद Clear History पर क्लिक कर दें।
Mozilla Firefox के लिए अगर आप ब्राउजिंग के लिए
Mozilla Firefox इस्तेमाल करते हैं तो ऊपरी दाएं कोने में हैम्बर्गर मेन्यु में जाएं।
यहां
Privacy and Security को सिलेक्ट करें। फिर नीचे स्क्रॉल कर
Cookies and Site Data पर जाएं।
यहां
Delete cookies वाले बॉक्स पर चुन लें और
Clear Data पर क्लिक कर दें।
एक बार जब आप ब्राउजर कैशे, कुकीज और हिस्ट्री को डिलीट कर देते हैं तो आपको उन साइट्स को दोबारा लॉगइन करना होगा। इससे आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन कम्प्यूटर की क्षमता इसे सुधारी जा सकती है।