PC और Mac यूज़र्स के लिए Chrome OS Flex का हुआ ऐलान, मिलेंगे Chromebook फीचर्स

Google ने पुराने PC और Mac यूज़र्स के लिए Chrome OS का नया वर्ज़न पेश किया है, जिसका नाम Chrome OS Flex है। यह नया वर्ज़न Chrome OS के समान कोड बेस से बना है और इसे क्रोमबुक और अन्य क्रोम ओएस मशीन के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर के साथ रिलीज़ किया जाएगा।

PC और Mac यूज़र्स के लिए Chrome OS Flex का हुआ ऐलान, मिलेंगे Chromebook फीचर्स
ख़ास बातें
  • Chrome OS Flex पुराने विंडो और मैक पर काम करने के लिए डिज़ाइन हुआ है
  • यूज़र्स यूएसबी ड्राइवर के जरिए OS का लाइव वर्ज़न ट्राई कर सकते हैं
  • Chrome OS Flex का अर्ली एक्सेस को कर सकते हैं इंस्टॉल
विज्ञापन
Google ने पुराने PC और Mac यूज़र्स के लिए Chrome OS का नया वर्ज़न पेश किया है, जिसका नाम Chrome OS Flex है। यह नया वर्ज़न Chrome OS के समान कोड बेस से बना है और इसे क्रोमबुक और अन्य क्रोम ओएस मशीन के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर के साथ रिलीज़ किया जाएगा। नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़र्स को Chrome OS के कुछ फीचर्स इस्तेमाल करने की इज़ाजत देता है, जिसमें बैकग्राउंड अपडेट्स, सेंडबॉक्सिंग, वेब ऐप्स और एंड्रॉयड फोन नोटिफिकेशन सिंकिंग शामिल है। कंपनी के अनुसार, यूज़र्स अपने कम्प्यूटर्स पर Chrome OS Flex का अर्ली वर्ज़न डाउनलोड कर सकेंगे या फिर इसे लाइव यूएसबी के जरिए रन कर सकेंगे।

ब्लॉग पोस्ट में Google ने नए फ्री-टू-डाउनलोड Chrome OS Flex ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी है, जो कि बिजनेस और स्कूलों के लिए बिल्ट किया गया है। गूगल के मुतताबिक, Chrome OS की तरह यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम वेब ऐप्स और वर्चुलाइज़ेशन का एक्सेस देता है, जल्दी ही बूस्ट हो जाता है और बैकग्राउंड सिस्टम अपग्रेड की सुविधा प्रदान करता है। क्रोम ओएस फ्लेक्स सैंडबॉक्सिंग और वायरस, रैंसमवेयर आदि के खिलाफ प्रोएक्टिव सिक्योरिटी भी ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि क्रोमओएस फ्लेक्स को यूएसबी स्टिक के जरिए तुरंत डिप्लॉय हो जाता है और लॉग-इन के बाद यूज़र की क्लाउड प्रोफाइल, सेटिंग्स, बुकमार्क और पॉलिसी भी सिंक हो जाती है।

क्रोम ओएस फ्लेक्स में यूज़र्स को ऑफिशियल क्रोम ब्राउज़र, गूगल असिस्टेंट और एंड्रॉयड डिवाइस के साथ नोटिफिकेशन सिंकिंग जैसे क्रॉस-प्लेटफॉर्म फीचर्स का एक्सेस प्राप्त होता है।

Google का कहना है कि यूज़र्स क्रोम ओएस फ्लेक्स के शुरुआती एक्सेस वर्ज़न को तुरंत ट्राई कर सकते हैं, इसके लिए उनके पास कम्पेटिबल पीसी या मैक कम्प्यूटर और खाली यूएसबी ड्राइव होनी चाहिए। हालांकि, यूज़र्स को नया ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करने से पहले एक फॉर्म भरना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि उनके डिवाइस सर्टिफाइड मॉडल्स लिस्ट में शामिल हैं या नहीं।

-सबसे पहले Windows, macOS या Chrome OS में Chrome web store पर जाएं।

-अब Chromebook Recovery Utility को सर्च करें और एक्सटेंशन को डाउनलोड करें।

-अब Chromebook Recovery Utility extension को लॉन्च करें और Get Started पर क्लिक करें।

-इसके बाद Select a model from a list, Select a manufacturer या Select a product का चुनाव करें।

- Continue पर क्लिक करें और फिर यूएसबी ड्राइव इनसर्ट करें।

-अब अपने यूएसबी को सिलेक्ट करें फिर Continue पर क्लिक करके Create now पर जाएं।

इसके बाद यूज़र्स यूएसबी ड्राइव से अपने सिस्टम को जोखिम पहुंचाए बिना Chrome OS Flex के लाइव वर्ज़न को बूस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, वह पीसी या मैक पर हमेशा के लिए भी ओएस इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि, Google का कहना है कि यह ओएस का अर्ली एक्सेस है और इसमें कुछ अस्थिरता अनुभव की जा सकती है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सेमीकंडक्टर्स में बड़ी ताकत बनेगा भारत, NXP करेगी 8,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट
  2. मात्र 479 रुपये में 84 दिनों के लिए Jio दे रहा 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 1000SMS का लाभ
  3. Tecno Phantom V Fold 2 में हो सकती है डुअल-टोन फिनिश, ट्रिपल रियर कैमरा
  4. 100 घंटे की बैटरी वाले itel Rhythm Pro ईयरबड्स लॉन्च, कीमत सिर्फ 1299 रुपये
  5. BSNL ने शुरू की 5G की टेस्टिंग, अगले वर्ष लॉन्च की संभावना
  6. काले-सफेद चार्जर का टाइम गया! DeperAI ने लॉन्‍च किए 65W के कलरफुल वॉल एडेप्टर, जानें कीमत, फीचर्स
  7. Xiaomi 14T सीरीज की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म! 26 सितंबर को इन फीचर्स के साथ देगी दस्‍तक
  8. क्रिप्टो मार्केट में नुकसान, बिटकॉइन का प्राइस 57,000 डॉलर से ज्यादा
  9. HONOR 200 Lite होगा 19 सितंबर को भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. realme Pad 2 Lite टैबलेट लॉन्‍च, 8300mAh बैटरी, 10.5 इंच डिस्‍प्‍ले, जानें प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »