Xiaomi ने हाल ही में एक टीज़र वीडियो को जारी किया है जिससे इस बात का पता चला है कि शाओमी अब अपनी Mi TV सीरीज़ में Jio Cinema ऐप को देने की तैयारी में है। शाओमी ने फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि जियो सिनेमा ऐप को पैचवॉल यूआई पर कब तक उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने टीज़र को जारी कर दिया है तो अब ऐसे में उम्मीद है कि शाओमी जल्द ही इस बात की भी घोषणा कर सकती है कि आखिर ऐप को पैचवॉल यूआई पर कब तक जारी किया जा सकता है। ओटीटी ऐप Disney कंटेंट मुहैया कराता है, साथ ही आपको विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह कई फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि माय डाउलोड, ऑटो प्ले टीवी आदि। TCL ने भी घोषणा की है कि कंपनी अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में भी जियो सिनेमा ऐप को इंटीग्रेट करेगी।
शाओमी के मी टीवी इंडिया के
ट्विटर अकाउंट से इस बात की घोषणा की गई है कि कंपनी मी टीवी के लिए जियो सिनेमा ऐप को देने की तैयारी कर रही है। टीज़र वीडियो में जियो सिनेमा ऐप का लोगो मी टीवी पर दिखाई दे रहा है जो इस बात को कंफर्म करता है कि जल्द ही इस ऐप को मी टीवी के लिए जारी किया जा सकता है।
शाओमी ने ऐप को जारी किए जाने की तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं किया है, ना ही यह बात अभी स्पष्ट है कि सभी टीवी मॉडल को ऐप मिलेगा या फिर चुनिंदा मॉडल के लिए ही इसे रोल आउट किया जाएगा। फिलहाल टीज़र को जारी किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द अन्य जानकारी भी सामने आ सकती है।
जियो सिनेमा ऐप एक नए पैचवॉल अपडेट के साथ आ सकता है। डिज्नी कंटेंट के अलावा ऐप में आपको AltBalaji की ओर से भी कंटेंट मिलेगा। जियो सिनेमा हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, और भोजपुरी जैसी विभिन्न भाषाओं में सपोर्ट देता है। दूसरी ओर, टीसीएल ने भी घोषणा की है कि कंपनी अपने गूगल सर्टिफाइड स्मार्ट टीवी में जियो सिनेमा ऐप को देने की तैयारी में है।