चीन की निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले महीने स्मार्टर इवेंट के दौरान भारत में स्मार्ट प्रोडक्ट्स रेंज को लॉन्च किया था। अब शाओमी ने Mi Bluetooth Speaker 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कॉम्पैक्ट और वाइब्रैंट डिजाइन वाले मी ब्लूटूथ स्पीकर 2 को लेकर कंपनी का दावा है कि 80 प्रतिशत (वॉल्यूम लेवल) पर यह 6 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। Mi Bluetooth Speaker 2 में बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से कॉलिंग के दौरान बात कर सकते हैं। भारत में मी ब्लूटूथ स्पीकर 2 की कीमत 799 रुपये है।
शाओमी का यह लेटेस्ट स्पीकर कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com से खरीदा जा सकेगा। स्पीकर केवल सिल्वर रंग में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अब बात Mi Bluetooth Speaker 2 के स्पेसिफिकेशन की। स्पीकर ब्लूटूथ वर्जन 4.2 सपोर्ट के साथ आता है, यह 10 मीटर तक की रेंज को पकड़ता है। इसकी ऑडियो फ्रीक्वेंसी 200Hz से 18kHz है। इसमें 480 एमएएच (3.7V) की लिथियम बैटरी, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मौजूद है। रिटेल बॉक्स में आपको यूएसबी चार्जिंग कैबल नहीं दी गई है।
इस साल जून में Xiaomi ने Mi Pocket Speaker 2 को भारत में लॉन्च किया था। भारत में मी पॉकेट स्पीकर 2 की कीमत 1,499 रुपये है। पावर बैकअप के लिए 1,200 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 7 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है, ब्लूटूथ वर्जन 4.1, एलईडी स्टेटस इंडिकेटर। शाओमी का यह स्पीकर भी कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है। याद करा दें कि 27 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित स्मार्टर लिविंग इवेंट के दौरान कंपनी ने Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro और Mi TV 4 Pro, Mi Band 3, Mi Air Purifier 2S को लॉन्च किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।