Stuffcool PB9063W 5,000mAh मैग्नेटिक वायरलेस पावर बैंक भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। जो प्रोडक्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं उन्हें स्टफकूल PB9063W पावर बैंक से चार्ज किया जा सकता है। यह क्यूई वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट करता है और साथ ही वायर्ड चार्जिंग के ऑप्शन भी हैं। 4 हजार रुपये के बजट में आने वाला यह पावरबैंक एप्पल उत्पादों को चार्ज करने के लिए बेस्ट है। कंपनी की मैग्नेटिक मैगसेफ टेक्नोलॉजी की बदौलत Apple Watch स्टैंडर्ड, आईफोन, एयरपोड्स और वॉच मॉडल्स को सपोर्ट मिलता है। आइए इस पावर बैंक के बारे में जानते हैं।
Stuffcool PB9063W Power Bank की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Stuffcool PB9063W 5,000mAh power bank की कीमत 3,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए कंपनी के
ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट
Amazon पर उपलब्ध है। इस कीमत पर Stuffcool PB9063W, Apple के अपने MagSafe बैटरी पैक के मुकाबले में काफी सस्ता है। यह सीधे तौर पर Ambrane और Anker जैसे ब्रांड्स को टक्कर देता है।
Stuffcool PB9063 Power Bank के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Stuffcool PB9063W को क्यूई वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड के सपोर्ट के चलते कई कंपनियों के स्मार्टफोन और ईयरफोन समेत अन्य प्रोडक्ट्स को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि Apple प्रोडक्ट के लिए यह खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जो कि मैग्नेटिक लैचिंग मैकेनिज्म का इस्तेमाल करने में बेस्ट होगा जो कि Apple के मैगसेफ स्टैंडर्ड के साथ फिट है।
पावर बैंक को कंपेटिबल iPhone मॉडल से जोड़ा जा सकता है। चार्ज करते हुए इस्तेमाल करने पर भी अपनी जगह पर बना रह सकता है। इसमें एक किक-स्टैंड भी है जो PB9063W को एक डिवाइस चार्ज करते हुए इस्तेमाल में आसानी के लिए सीधा माउंट करने की सुविधा देता है। इनपुट और आउटपुट के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है, साथ ही इनपुट के लिए एक लाइटनिंग पोर्ट भी है, जिसमें टाइप-सी पोर्ट के जरिए 20W यूएसबी पीडी चार्जिंग सपोर्ट है।
मैग्नेटिक लैचिंग नए AirPods Pro (2nd Gen) समेत चुनिंदा iPhone और AirPods मॉडल के साथ काम करता है। वहीं डेडिकेटेड Apple Watch चार्जिंग मॉड्यूल का इस्तेमाल Apple Watch या AirPods को एक साथ चार्ज करने के लिए कर सकते हैं। PB9063W पावर बैंक की कैपेसिटी 5000mAh है।
Stuffcool का दावा है कि यह Apple iPhone 14 Pro को वायरलैस तरीके से 80 प्रतिशत चार्ज कर सकता है, वहीं वायर्ड चार्जिंग से 100 प्रतिशत चार्ज कर सकता है।